5 Dariya News

देश के शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्ट 111 अंक नीचे

5 Dariya News

मुंबई 28-Apr-2017

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 111.34 अंक गिरकर 29,918.40 पर और निफ्टी 38.10 अंकों की गिरावट के साथ 9,304.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 34.86 अंकों की बढ़त के साथ 30,064.60 पर खुला और 111.34 अंकों या 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 29,918.40 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,067.64 के ऊपरी और 29,848.21 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयरों में तेजी रही। ओएनजीसी (3.76 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (2.66 फीसदी), मारुति (2.42 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.62 फीसदी) और एशियन पेंट्स (1.62 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में आईटीसी (2.28 फीसदी), एचडीएफसी (1.93 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.60 फीसदी), टीसीएस(1.27 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनीलिवर (1.23 फीसदी) प्रमुख रहे।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। 

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 26.00 अंकों की तेजी के साथ 14,798.45 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 93.02 अंकों की तेजी के साथ 15,372.51 पर बंद हुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.20 अंको की मामूली गिरावट के साथ 9,340.95 पर खुला और 38.10 अंकों या 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 9,304.05 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,342.65 के ऊपरी और 9,282.25 निचले स्तर को छुआ।बीएसई के 19 सेक्टरों में से नौ में तेजी रही। धातु (1.50 फीसदी), ऑटो (0.65 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.44 फीसदी), आधारभूत वस्तुएं (0.43 फीसदी) और उपभोक्ता वस्तुएं (0.29 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (1.76 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.22 फीसदी), दूरसंचार(0.86 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.73फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.68 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,396 शेयरों में तेजी और 1,472 में गिरावट रही, जबकि 133 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।