5 Dariya News

भारत क्रिकेट के लिए हमेशा से खास स्थल रहा है : एंड्रयू टाई

5 Dariya News

बेंगलुरु 28-Apr-2017

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में गुरुवार रात खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ गुजरात लायंस की जीत में अहम भूमिका निभाकर मैन ऑफ द मैच बने एंड्रयू टाई का कहना है कि भारत क्रिकेट खेलने की खास जगह है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने बेंगलोर को सात विकेट से मात दी। टाई ने गुजरात के लिए सबसे अधिक तीन विकेट लिए।पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलोर ने गुजरात के सामने 135 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे सुरेश रैना की कप्तानी वाली टीम ने केवल तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस जीत से गुजरात ने पिछले मैच में बेंगलोर से अपने ही घर में मिली हार का बदला भी पूरा किया। 

टाई ने कहा, "नाथू सिंह का इस स्तर पर कौशल अच्छा है। बासिल थंपी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। इन दोनों खिलाड़ियों का भविष्य अच्छा है। मुझे आईपीएल अच्छा लगता है। इसका कार्यक्रम काफी व्यस्त है, लेकिन भारत क्रिकेट खेलने की एक खास जगह रहा है।"टाई ने कहा, "लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक मारने की योजना का पालन पिछली बार की तरह नहीं हो सका। खुशी है कि हम आज (गुरुवार) के मैच में अच्छा परिणाम हासिल कर सके। मेरी योजना गेल को आउट करने की थी और मैंने सही समय पर इसे हासिल किया। यह एक अच्छी विकेट थी।"