5 Dariya News

आम आदमी पार्टी संगठनात्मक संरचना में सुधार करेगी : संजय सिंह

5 Dariya News

नई दिल्ली 28-Apr-2017

आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह का कहना है कि पार्टी को संगठनात्मक संरचना में सुधार करने की जरूरत है और पार्टी इस दिशा में काम करेगी। आप नेता ने पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास स्थान पर यह बात कही।दिल्ली निकाय चुनावों में आप की करारी हार के विश्लेषण के लिए पीएसी की बैठक बुलाई गई थी।संजय सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी इस बात की जांच करेगी कि गलती कहां हुई।उन्होंने कहा कि पार्टी संगठनात्मक और बूथ दोनों स्तरों पर काम करेगी।उन्होंने बताया कि पीएसी में ईवीएम में गड़बड़ी पर भी चर्चा हुई।संजय सिंह ने कहा कि देश की 18 राजनीतिक पार्टियों ने ईवीएम में गड़बड़ी का संदेह जताया है।गौरतलब है कि दिल्ली निकाय चुनाव में भाजपा ने 270 में से 181 वरड में जीत दर्ज की थी जबकि आप सिर्फ 48 वार्ड जीतने में ही कामयाब रही थी। वहीं, कांग्रेस 30 वार्ड ही जीत पाई।