5 Dariya News

रजिया सुलताना द्वारा अधिकारियों को विकास कार्य में शत प्रतिशत ईमानदारी रखने की हिदायत

अलग अलग विंगों के कार्यकारी इंजीनियरों व एसडीओज के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा को लेकर मीटिंग

5 Dariya News

चंडीगढ़ 27-Apr-2017

पंजाब की लोक निर्माण मंत्री रजिया सुलताना ने विभाग के समुह अधिकारियों को राज्य के विकास कार्यो को निर्धारित समय में पूरा करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि विभागी कार्यो में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बरदाशत नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं आप के सामने शपथ लेती हूँ कि मैं न तो खुद भ्रष्टाचार करुगी और आप को सलाह देती हूँ कि आप सभी कार्यालय कामकाज व विकास कार्यो में शतप्रतिशत ईमानदारी व पार्दिशता लाना यकीनी बनाओं। उन्होंने आज यहां महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीच्यूट आफ पब्लिक एडमिंस्टेशन।(मैगसीपा)में राज्य में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण करने के लिए उच्च स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता की जिसमें विभाग के अलग अलग विंगों के कार्यकारी इंजीनियरों व एसडीओज शामिल हुए। लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत देते कहा कि राज्य में चल रहे विकास कार्यो को तेजी से पूरा किया जाए और इस दौरान  निर्धारत समय सीमा और गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाए। श्रीमति रजिया सुलताना ने अधिकारियों को नियुक्तियां और बदलियों संबंध  भाग दौड़ करने से गुरेज करने को कहा। उन्होंने कहा कि भविष्य में नियुक्तियां और बदलियों मैरिट के आधार पर की जाएंगी और इन में संबंधित अधिकारियों की कड़ी मेहनत, ईमानदारी व कार्यगुजारी को भी ध्यान में रखा जाएगा। 

विभाग के सचिव श्री हुशन लाल ने विभाग के अधिकारियों को विकास प्रोजैक्टों को पूरी करने  में आ रही परेशानियों के बारे में बताया । इस मीटिंग के अवसर पर भूमि अधिग्रहण, वन विभाग की स्वीकृति और बिजली के खबों को तबदील करने आदि को लेकर आ रही परेशनियों के बारे में बताया । अधिकारियों की तरफ से स्टाफ की कमी , फंड नियमित रूप से उपलब्ध न होना पदोउन्नति में होती देरी के बारे में भी मंत्री साहिबा को अवगत करवाया। मीटिंग में शामिल अधिकारियों द्वारा मंत्री साहिबा को नियुक्तियां और पदोउन्नतियों की प्रक्रिया में सुधार लाने के लिए निवेदन किया। इसके जवाब में मंत्री साहिबा ने कहा कि वन विभाग की स्वीकृति के मामले को शीघ्र हल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जंगलात विभाग के मंत्री से उनकी आज सुबह ही मीटिंग हुई है जिसमें जंगलात मंत्री ने शीघ्र ही इस संबंध में निर्णय करने का आश्वासन दिया है। मंत्री साहिबा ने अधिकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी तरफ से रखी गई परेशानियों को व उनकी अधिकारिक मांगों को शीघ्र हल किया जाएगा। मीटिंग में चीफ इंजीनियर श्री एके सिंगला भी उपस्थित थे।