5 Dariya News

साधू सिंह धर्मसोत द्वारा खैर की लकड़ी चोरी मामले में मुख्य वनपाल को दो दिनों में रिपोर्ट देने का आदेश

5 Dariya News

चंडीगढ़ 27-Apr-2017

पंजाब के वन एवं वन्य जीव सुरक्षा मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने एसएएस नगर जिले के गांव सीसवा और मिर्जापुर अधीन पड़ते जंगलों से खैर की लकड़ी चोरी करने की खबरों का कड़ा नोटिस  लिया है और मुख्य वनपाल कुलदीप कुमार को इस मामले की जांच रिपोर्ट दो दिनों में पेश करने के आदेश दिये है।धर्मसोत ने कहा कि मुख्य वनपाल को मोहल क्षेत्र के समीप लकड़ की चोरी के मामलों सहित राज्य के अन्य क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं की निजी तौर पर जांच करने के निर्देश भी दिये।उन्होने विशेष तौर पर कहा कि लकड़ी चोरी के मामले में शामिल या किसी भी प्रकार की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में सहायता करने के दोषी पाये जाने वाले अधिकारियो/कर्मचारियों को किसी भी  कीमत में बख्शा नही जाएगा।स. धर्मसोत ने राज्य के समूचे वन क्षेत्रों में दिन व रात के समय गश्त बढ़ाने के आदेश देते हुये कहा कि वनों की लकड़ी की चोरी और नाजायज कटाई को रोकने की जिम्मेवारी संबधित क्ष्ेात्र के वन अधिकारियों की है और वह अपने अधीन पड़ते क्षेत्र में आवश्यक कदम उठाने यकीनी बनाये। उन्होने कहा कि वन अधिकारी को लकड़ी की गेर कानूनी चोरी रोकने के लिए दिनरात गश्त बढ़ाने को यकीनी बनाये।स. धर्मसोत ने आगे कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता वाली सरकार राज्य से हर प्रकार के माफिये को खत्म करने के लिए वचनबद्ध है और ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है।