5 Dariya News

अब्दुल गनी कोहली ने पुंछ ज़िले में विकास गतिविधियों की समीक्षा की

अधिकारियों को जनता के हित के लिए निश्ठा भाव से काम करने को कहा

5 Dariya News

जम्मू 27-Apr-2017

विकास परियोजनाओं को सही ढ़ग से लागू करने की आवश्यकता पर बल देते हुए पशु, भेड़ एवं मछली पालन मंत्री अब्दुल गनी कोहली ने आज अधिकारियों को सरकारी परियोजनाओं का लाभ जरूरतमंद जनता तक सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये। मंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं विशेशकर जो कृशि एवं सम्बंधित क्षेत्रों से जुड़ी हैं के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि अत्याधिक लोग इन योजनाओं का भरपुर लाभ उठा सकें।मंत्री ने यह बात पुंछ में विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कही।बैठक में जिला विकासायुक्त मोहम्मद हरून, एसएसपी राजीव पांडे, अतिरिक्त जिला विकासायुक्त गुरविन्दर सिंह, एसीआर, एसीडी एवं अन्य ज़िला अधिकारी भी उपस्थित थे।मंत्री ने अधिकारियों को बेहतर तालमेल स्थापित करने पर बल देते हुए कहा कि वे इन योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफल बनाने हेतु कड़े प्रयास करें। उन्होंने  सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि राज्य के विकास एवं आर्थिक मानचित्र में परिवर्तन लाने हेतु पूर्ण निश्ठा से काम करें।

उन्होंने कहा कि किसानों के विकास के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी ताकि उनके विभिन्न मुद्दों का निवारण हो सकें एवं पशु पालन के प्रोत्साहन हेतु शुरू की गई कल्याणकारी परियोजनाएं जरूरतमंदों तक पहुंच सके जिससे राज्य में बेरोजगारी की समस्या का भी निवारण होगा।बैठक में मंत्री को बताया गया कि विभिन्न विकास परियोजनाएं जैसे कलाई पुल, लड़कियों का होस्टल भवन, सरकारी डिग्री कालेज सुरनकोट एवं गुज्जर व बक्करवालों हेतु अलग होस्टल का निर्माण कार्य पूर्ण होने के समीप है। इसके अतिरिक्त दाना शाह स्टार  में विश्वविद्यालय में सैटलाईट कैम्प की स्थापना करने हेतु जमीन को चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी हैं। बैठक में सूचित किया गया कि मनरेगा के अंतर्गत डिजिटल इंडिया योजना को प्रभावशाली ढ़ग से लागू करने हेतु भारत सरकार ने जिले को हाल ही में पुरस्कृत किया है।बैठक में बताया गया कि सुरनकोट से पुंछ तक बन रही सड़क जल्दी ही समतल की जाएगी और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 20 गांवों को ख्ले शौच से मुक्त करने के लिए प्रक्रिया भी षुरू कर दी गई हैं।इससे पहले मंत्री ने एक प्रमुख गुज्जर नेता स्वर्गीय चौधरी वजीर मोहम्मद हकला के जीवन एवं योगदान पर आधारित संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित एक सैमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।