5 Dariya News

सांप्रदायिक हिंसा रोधी विधेयक शीतकालीन सत्र में : शिंदे

5 दरिया न्यूज

नई दिल्ली (आईएएनएस) 10-Dec-2013

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को कहा कि सरकार का इरादा सांप्रदायिक हिंसा रोधी विधेयक को संसद के शीतकालीन सत्र में पेश करने का है। अपने मासिक संवाददाता सम्मेलन में शिंदे ने कहा कि सरकार विधेयक पर किसी भी राज्य की चिंताओं को दूर करने के लिए तैयार है। शिंदे ने कहा, "हमारा प्रयास इसे शीतकालीन सत्र में लाने का है। यदि किसी भी राज्य सरकार को किसी बिंदु पर कोई आपत्ति है तो वे मेरे कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।"उन्होंने कहा कि विधेयक वर्ष 2005 से ही लंबित है। शिंदे ने कहा कि इस पर काफी चर्चा हो चुकी है। गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने इस मामले पर राज्यों के गृह सचिवों की भी एक बैठक आयोजित की थी। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) इस विधेयक का विरोध कर रही है। पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री और कुछ मुख्यमंत्रियों को इसके विरोध में पत्र लिखा है। संसद का शीतकालीन सत्र पांच दिसम्बर से शुरू होकर 20 दिसम्बर तक चलेगा।