5 Dariya News

मुख्यमंत्री द्वारा मोहाली में १९० करोड़ रुपए की लागत से सरकारी मैडिकल कालेज स्थापित करने की सैद्धांतिक स्वीकृति दी

२०० बिस्तर की क्षमता वाला अस्पताल उत्ती क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ संबंधी जरुरतों को करेगा पूरा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 26-Apr-2017

राज्य में मैडिकल शिक्षा को प्रोत्साहन देने व डाक्टरों की कमी य मंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह ने साहिबजादा?से निपटने के लिए पंजाब के मु अजीत सिंह नगर (मोहाली)में न्या मैडिकल कालेज स्थापित किए जाने को सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी गई है जिसमें १०० सीटों की क्षमता होगी। कांग्रेस पार्टी के चुनाव मनोरथ पत्र में पंजाब में नए मैडिकल कालेज स्थापित करने के वायदे में से यह पहला कालेज होगा। इसके अतिरिक्त  पार्टी के मौजूदा मैडिकल कालेजों में मूल ढांचा, सुविधाएं व मानवी शक्ति का भी वायदा किया था। राज्य के मैडिकल व डैंटल कालेजों की कार्यप्रणाली संबंधी हुई य मंत्री द्वारा इस संबंध में दी गई स्वीकृति के बारे?मीटिंग के पश्चात मु में घोषणा एक सरकारी प्रवक्ता ने की। राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में शीघ्र भारत सरकार के स्वास्थ व परिवार भलाई मंत्रालय को पूर्ण रिपोर्ट दी जाएगी। न्या बनाया जा रहा यह २०० बिस्तरों का अस्पताल-कम-मैडिकल कालेज २० एकड क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा, जिस पर करीब १९० करोड़ रुपए की लागत आएगी। 

इस में ६० प्रतिशत भागीदारी भारत सरकार की तरफ से दी जाएगी जब कि ४० प्रतिशत की भागीदारी राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी। इस मैडिकल कालेज की देख-रेख पर वार्षिक ४५ करोड़ रुपए का खर्च आएगा जो कि पूरी तरह से राज्य सरकार की तरफ से किया जाएगा। इस नए मैडिकल कालेज में अलग अलग विषयों के ६ प्रोफेसर, १४ एसोस्एिट प्रोफेसर, १८ आस्सिटेंट प्रोफेसर, १७ ट्यूटर, २४ सीनियर रैजीडेंट व २५ ास्टरी ,?जूनियर रैजीडेंटस होंगे जो एनाटमी, फिजीयोलॉजी, वॉयोक िजनरल मैडिसन, जनरल सर्जरी, गाईनोलॉजी, फॉर्माक्लॉजी, आथोपेडिक्स, एनेस्थीसिया, फोरैंसिक मैडिसन आदि से संबंध होगा।गौरतलब है कि मोहाली में यह न्या मैडिकल कालेज बनने वाला राज्य या चार हो जाएगी।?में मैडिकल कालेजों की कुल मुख्य मंत्री द्वारा पंजाब के बीच मैडिकल कालेज स्थापित करने का?मु सुझाव दिया गया तांकि राज्य भर के विद्यार्थियों को इस का लाभ पहुंच सके। य मंत्री ने मीटिंग के दौरान बताया कि उद्योगपतियों ने भी राज्य?मु में मैडिकल कालेज स्थापित करने व स्वास्थ सेवाएं प्रदान करने में रुचि दिखाई है और इस तरफ उनकी सरकार तेजी से कार्य कर रही है।