5 Dariya News

राणा गुरजीत सिंह ने पाकिस्तान जा रहे पानी की, सिंचाई विभाग से मांगी रिपोर्ट

डे्रनेज विभाग की समीक्षा बैठक दौरान डे्रनों की सफाई और बाढ़ से निपटने के प्रंबधों का लिया जायजा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 26-Apr-2017

सिंचाई और उर्जा मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने आज सिंचाई विभाग की एक उच्च स्तरीय बैठक दौरान राज्य से पाकिस्तान को जा रहे पानी संबंधी रिपोर्ट जमा करवाने के निर्देश जारी किये है ताकि इस पानी को पंजाब की पानी सबधी आवश्यकताओं के लिए प्रयोग किया जा सके।यहां सिंचाई भवन में विभाग की समीक्षा बैठक में अध्यक्षता करते हुये राणा गुरजीत सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि कोई ऐसा मजबूत ढांचा विकसित किया जाना चाहिए ताकि पाकिस्तान को जा रहे पानी का प्रयोग अपने राज्य की जरूरतो के लिए प्रयोग किया जा सके। उन्होने कहा कि पंजाब सरकार के भरपूर यत्न है कि इस पानी को पंजाब के किसानों की सिंचाई व अन्य जरूरतों के लिए प्रयोग योग्य बनाया जा सके। इस अवसर पर उन्होने दरियाई प्रंबधन  और सीमावर्ती क्षेत्र की गतिविधियों और सिंचाई विभाग के डे्रनेज विंग के अहम प्रोजैक्टों की समीक्षा भी की। ड्रेनों की सफाई संबधी समीक्षा करते हुये सिंचाई मंत्री ने चीफ इंजीनियर ड्रेनेज एके बांसल को कहा कि वह बूटीनाशक गलाईसोफोट रसायन के प्रयोग संबधी रिपोर्ट पेश करे ताकि पता चल सके की डे्रनों में बूटियों के नाश के लिए क्या कदम उठाये जा रहे है। 

उन्होने विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि बूटी के खात्मे के लिए प्रयोग किये जाते रसायनों के कारण मछलिया या पानी के अन्य जीव जन्तुओं को कोई नुकसान ना पहुंचे उन्होने कहा कि डे्रनों की सफाई मनरेगा स्कीम अधीन लोगों से करवाई जाए ताकि बेरोजगारों को भी काम मिल सके। उन्होने ड्रेनों की सफाई और बाढ़ सेनिपटने के प्रंबधों का भी जायजा लिया।विभाग के कार्यो में ओर पारदर्शिता लाने पर जोर देते हुये राणा गुरजीत ने कहा कि विभाग का आंतरिक सतर्कता विंग मजबूत किया जाना चाहिए। जोकि विभागीय कार्यो पर लगातार नजर रखे। उन्होने विभाग के सभी विंगों को वाटसऐप ग्रुप बनाने के निर्देश दिये और कहा कि इन ग्रपों में स्वयं उनको ओर विभाग के उच्चाधिकारियों को शामिल किया जाए ताकि बेहतर तालमेल रखा जा सके। उन्होने कहा कि वह स्वयं इन गु्रपों की समीक्षा करेगे ताकि पता चलता रहे कि विभागीय कार्य व विकास प्रोजैक्ट सही चल रहे है।इस अवसर पर उन्होने विभाग के गेस्ट हाऊसों का पुराना रूतबा बहाल करने के लिए अधिकारियों को सुझाव देने के लिए कहा और साथ ही यह भी पूछा की विभाग की अन्य संपतियों से आमदन पैदा करने के लिए क्या कुछ किया जा सकता है उन्होने कहा कि लोगों के काम समय पर और परेशानी रहित हो सके इस लिए कार्यालयों में अनुशासन व समय परउपस्थिति  यकीनी बनाई जाए।  उन्होने कहा कि वह स्वंय किसी भी कार्यालय में कभी भी अचानक चैकिंग कर सकते है।