5 Dariya News

लकड़ी की चोरी के लिए संबधित क्षेत्र के वन अधिकारी जवाबदेह होगें- साधू सिंह धर्मसोत

तलवाड़ा के जंगलों से लकड़ी चोरी की रिपोर्ट एक सप्ताह में पेश करने के आदेश

5 Dariya News

चंडीगढ़ 26-Apr-2017

पंजाब के वन एवं वन्य जीव सुरक्षा मंत्री स. साधू सिंह धर्मसोत ने तलवाड़ा,जिला होशियारपुर के जंगलों से खैर की लकड़ी चोरी करने की खबरों का कड़ा नोटिस लेते हुये संबधित रेंज अधिकारी को जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में पेश करने के आदेश दिये है। धर्मसोत ने कहा कि जंगलों की लकड़ की चोरी और नाजायज कटाई रोकने के पुख्ता प्रंबध करने की जिम्मेवारी संबधित क्षेत्र के वन अधिकारियो की है और भविष्य में किसी भी ऐसी घटना के लिए संबधित क्षेत्र के वन अधिकारी इसके लिए जवाबदेह होगें। लकड़ी की चोरी को रोकने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को अपनी डियूटी जिम्मेवारी व तनदेही से निभाने का आदेश देते हुये उन्होने कहा कि इतराजहीनता प्रमाण पत्र(एनओसी)लिये बिना किसी को भी वृक्ष काटने की इजाजत नही है और इस गैर कानूनी अमल को सख्ती से निपटाया जाए। वन मंत्री ने आगे कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य को हराभरा बनाने के लिए उच्च स्तर पर पौधे लगाने का कार्यक्रम बनाया गया है। 

उन्होने कहा कि विभिंन योजनाओं तहत लोगों को अपने अपने क्षेत्रों में पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ताकि वातावरण का संतुलन बना रहे। उन्होने कहा कि सड़कीय मार्ग बनाने या चौड़े करने के लिए कई बार वृक्षों की कटाई करनी पड़ती है पंरतु संतुलन बनाये रखने के लिए सरकार द्वारा राज्य में विभिंन स्थानों पर उच्च स्तर पर जमीन अधिग्रहण करके वनों का क्षेत्र बढ़ाकर पौधे लगाने के प्रयत्न किये जा रहे है। उन्होने कहा कि किसानों को फसली चक्र से हटकर सफेदा ,पापलर और डेंक आदि पौधे लगाने के लिए राज्य में दस से २५ लाख पौधों की निशुल्क सप्लाई किये जाने का कार्यक्रम बनाया गया है।स. धर्मसोत ने कहा कि वन विभाग की जमीन पर किये गये नाजायज कब्जे बर्दाश्त नही किये जाएगें। उन्होने कहा कि यदि यह साबित हो जाता है कि किसी ने वन विभाग की जमीन पर नाजायज कब्जा किया है उसके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।