5 Dariya News

ईवीएम में छेड़छाड़ से भाजपा जीत रही : मनीष सिसोदिया

5 Dariya News

नई दिल्ली 26-Apr-2017

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में 'ईवीएम में छेड़छाड़' को भाजपा की जीत का कारण बताया। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा को वोट देने का दिल्ली के लोगों के पास कोई कारण नहीं था।सिसोदिया ने संवाददाताओं को बताया, "वोटों में थोड़ा-बहुत अंतर समझ आता है, लेकिन ईवीएम में बिना छेड़छाड़ के वोटों में इतना बड़ा अंतर नहीं हो सकता।"उन्होंने कहा कि ईवीएम की विश्वसनीयता पर पहले सवाल उठा चुकी भाजपा अब कह रही है कि 'ईवीएम के साथ छेड़छाड़ नहीं हो सकती।'सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने 2009 का लोकसभा चुनाव हारने के बाद ईवीएम में छेड़छाड़ को लेकर 'रिसर्च' किया था, लेकिन अब वह ईवीएम में छेड़छाड़ से जीत रही है।सिसोदिया ने कहा कि निर्वाचन आयोग को ईवीएम में गड़बड़ी से जुड़े तकनीकी सवालों के जवाब देने चाहिए।