5 Dariya News

भारत, श्रीलंका ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए

5 Dariya News

नई दिल्ली 26-Apr-2017

भारत और श्रीलंका ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत दौरे पर आए उनके समकक्ष रानिल विक्रमसिंघे के बीच वार्ता के बाद आर्थिक परियोजनाओं में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया, "भारत और श्रीलंका ने आर्थिक संबंध मजबूत करते हुए आर्थिक परियोजनाओं में सहयोग को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर किए।"मोदी ने एक अलग ट्वीट में कहा कि उन्होंने नागरिकों के लाभ के लिए विक्रमसिंघे से भारत-श्रीलंका के बीच संबंध को मजबूत करने के कदमों पर व्यापक चर्चा की।इससे पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विक्रमसिंघे से मुलाकात की थी।विक्रमसिंघे भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचे हैं।