5 Dariya News

खादी लोगों को रोजगार देती है : राजेश प्रताप

5 Dariya News

नई दिल्ली 26-Apr-2017

मशहूर फैशन डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह का कहना है कि खादी ऐसा उत्पाद है, जो लोगों को रोजगार प्रदान कराता है और इसलिए इसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इससे पहले महीने डिजाइनर एनडीटीवी गुड टाइम्स शो 'गेट द लुक हैश ग्लोबलइंडिया' के पहले एपिसोड में हैंडलूम का इस्तेमाल करने वाले युवाओं का मेकऑवर करते दिखाई दिए थे।राजेश प्रताप ने आईएएनएस से कहा, "खादी हाथ से बना फाइवर है। खादी का यह गुण है कि इसके कपड़े के निर्माण में हवा के लिए काफी स्थान है, जो बहुत अरामदायक है। हम सिर्फ लोगों को इस बारे में बताना चाहते हैं कि खादी इतने प्रयासों के बाद किस तरह बनती है। यह बहुत से लोगों को रोजगार देती है।"उन्होंने कहा, "खादी से जुड़े इतिहास के चलते, हम भारतीय भावनात्मकता के साथ इस उत्पाद से जुड़े हैं।"'गेट द लुक हैश ग्लोबलइंडिया' में संजय गर्ग, मोनिका और करिश्मा और गौरांग शाह जैसे डिजाइनर भी 13 युवाओं का मेकओवर करते दिखाई देंगे।यह शो 15 जून को समाप्त होगा।