5 Dariya News

नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री से द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

5 Dariya News

नई दिल्ली 25-Apr-2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल 'प्रचंड' से फोन पर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है, "प्रधानमंत्री ने नेपाल-भारत संबंधों पर हालिया प्रगति पर चर्चा की, जिसमें हाल ही में नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के सफल भारत दौरे पर भी चर्चा हुई।"भंडारी 17 से 21 अप्रैल के बीच भारत दौरे पर थीं, जो नेपाल की राष्ट्रपति बनने के बाद उनका पहला विदेश दौरा भी था।वक्तव्य में कहा गया है, "प्रचंड ने नेपाल में नया संविधान लागू करने की प्रक्रिया में सभी साझेदारों को साथ लाने के प्रयासों के बारे में बात की। 

प्रचंड ने नेपाल में बीते 20 वर्षो के दौरान पहली बार स्थानीय चुनाव कराए जाने पर भी बात की और उसमें भारत का सहयोग भी मांगा।"वक्तव्य के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल में शांति, स्थिरता और सामाजिक-आर्थिक सुधार की दिशा में नेपाल सरकार के प्रयासों के लिए भारत सरकार को भारतवासियों की ओर से शुभकामना दी।"मोदी ने प्रचंड को नेपाल में स्थानीय चुनाव के लिए भारत की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।वक्तव्य में कहा गया है, "दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने दोनों देशों की जनता के लाभ के लिए प्रगतिगामी बहुपक्षीय भारत-नेपाल सहयोग को लेकर प्रतिबद्धताएं भी व्यक्त कीं।"