5 Dariya News

छतीसगढ़ : आंसू व आक्रोश के साथ दी गई शहीदों को अंतिम सलामी

5 Dariya News

रायपुर (छत्तीसगढ़) 25-Apr-2017

छतीसगढ़ के सुकमा के बुरकापाल में सोमवार को नक्सलियों के कायराना हमले में शहीद हुए वीर जवानों के पार्थिव शरीर को मंगलवार को माना स्थित चौथी बटालियन के प्रांगण में लाया गया। यहां मौजूद हर आंखों में आंसू और चेहरे पर आक्रोश साफ नजर आ रहे थे। लोगों का कहना था कि रोज-रोज मरने से ज्यादा अच्छा है, एक बार आरपार की लड़ाई हो जाए। बहुत हो चुका, अब और नक्सलवाद बर्दाश्त नहीं है।राज्यपाल बलराम दास टंडन, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मंगलवार को माना स्थित चौथी बटालियन परिसर में नक्सली हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 

माना स्थित चौथी बटालियन में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर, प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर, उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहिले, लोक निर्माण विभाग मंत्री राजेश मूणत, स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, पर्यटन और संस्कृति मंत्री दयालदास बघेल महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों तथा सीआरपीएफ और पुलिस के अधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किया।