5 Dariya News

शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 287 अंक ऊपर

5 Dariya News

मुंबई 25-Apr-2017

देश के शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 287.40 अंकों की तेजी के साथ 29,943.24 पर और निफ्टी 88.65 अंकों की मजबूती के साथ 9,306.60 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 169.3 अंकों की तेजी के साथ 29,825.14 पर खुला और 287.40 अंक या 0.97 फीसदी बढ़कर 29,943.24 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,961.82 के ऊपरी और 29,780.84 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयरों में तेजी रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.40 फीसदी), एक्सिस बैंक(3.40 फीसदी), भारती एयरटेल (3.18 फीसदी), हीरो मोटोकार्प (3.16 फीसदी) और एशियन पेंट्स (2.68 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में टीसीएस (0.76 फीसदी), सिप्ला (0.58 फीसदी), गेल(0.39 फीसदी), एनटीपीसी(0.30 फीसदी) और सन फार्मा (0.02 फीसदी) रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 154.85 अंकों की तेजी के साथ 14,780.58 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 88.63 अंकों की तेजी के साथ 15,379.89 पर बंद हुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 55.10 अंकों की तेजी के साथ 9,273.05 पर खुला और 88.65 अंकों या 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 9,306.60 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,309.20 के ऊपरी और 9,250.35 निचले स्तर को छुआ।बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (2.62 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.67 फीसदी), रियल्टी (1.26 फीसदी), तेल एवं गैस (1.23 फीसदी) और ऊर्जा (1.20 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,477 शेयरों में तेजी और 1,446 में गिरावट रही, जबकि 157 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।