5 Dariya News

विश्व कप की दौड़ से बाहर होने की कगार पर अर्जेटीना : डिएगो माराडोना

5 Dariya News

ब्यूनस आयर्स 25-Apr-2017

फुटबाल के दिग्गज खिलाड़ी डिएगो माराडोना का कहना है कि अपनी टीम के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी के प्रतिबंधित हो जाने के कारण अर्जेटीना का अगले विश्व कप में क्वालीफाई करने की बड़ी चुनौती है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मेसी पर पिछले महीने हुए विश्व कप क्वालीफायर मैच में सहायक रैफरी से दुर्व्यवहार के आरोप के चलते चार अंतर्राष्ट्रीय मैचों में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। एक मैच में वह इसी कारण नहीं खेले थे। रेडियो रिवाडाविया से बातचीत में माराडोना ने कहा, "राष्ट्रीय टीम का सम्मान करते हुए मैं यह कहना चाहता हूं कि मेसी के बिना हम शायद विश्व कप के लिए क्वालीफाई न कर पाएं।"

उन्होंने कहा, "मैं प्लेऑफ में खेलने की उम्मीद कर सकता हूं लेकिन अर्जेटीना हमेशा से कुछ अतिरिक्त करने में सक्षम है।"दक्षिण अमेरिकी जोन में अर्जेटीना विश्व कप क्वालीफायर की अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। शीर्ष चार टीम रूस में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि पांचवीं रैंकिंग वाली टीम को प्लेऑफ खेलना होगा। मेसी की गैरमौजूदगी में अर्जेटीना को उरुग्वे, वेनेजुएला और पेरू के खिलाफ मैच खेलना है। मेसी 10 अक्टूबर को इक्वाडोर के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम में लौट आएंगे।