5 Dariya News

आमिर खान पंडित दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित

5 Dariya News

मुंबई 25-Apr-2017

अभिनेता आमिर खान सोमवार रात अलग अंदाज में दिखाई दिए । आमतौर पर पुरस्कार समारोहों में शामिल न होने वाले अभिनेता अपने इस नियम को तोड़कर इस समारोह में शामिल हुए, जहां वह पंडित दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किए गए। आमिर ने पुरस्कार का श्रेय अपनी टीम के लेखकों और निर्देशकों को दिया। आमिर ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है..निर्देशक नितेश तिवारी और 'दंगल' की पूरी टीम। मैं लता मंगेशकर व दीनानाथ मंगेशकर ट्रस्ट और पूरे मंगेशकर परिवार का आभारी हूं।"अभिनेता ने कहा कि एक फिल्म को लेखक जन्म देता है। इस फिल्म को पूरे भारत में प्यार और समर्थन मिला है और यह तिवारी की वजह से है, उन्होंने उम्दा कहानी लिखी। 

आमिर के मुताबिक, "मैंने फिल्म उद्योग में जो कुछ भी हासिल किया है वह लेखकों और निर्देशकों की वजह से हासिल किया है, जिन्होंने मुझे अपनी फिल्मों का हिस्सा बनने और अपने साथ काम करने का मौका दिया।" मुंबई में सोमवार को 75वां मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार प्रदान किया गया। आमिर ने मशहूर अभिनेत्री व नृत्यांगना वैजयंती माला और पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव के साथ विशेष पुरस्कार भी प्राप्त किया। इस समारोह का आयोजन मास्टर दीनानाथ स्मृति प्रतिष्ठान और हृदयेश आर्ट्स द्वारा किया गया। आमिर जल्द ही विजय कृष्ण आचार्य की फिल्म 'ठग ऑफ हिंदुस्तान' में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे।