5 Dariya News

कैप्टन अमरेन्द्र सिंह पंजाब में प्लास्टिक के प्रयोग पर पांबदी लगाने का फैसला

मंत्रीमंडल की स्वीकृति के पश्चात अधिसूचना जारी की जाएगी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 25-Apr-2017

पंजाब सरकार ने आज खराब हो रहे वातावरण को बचाने के यत्नों के रूप में प्लास्टिक के प्रयोग पर पांबदी लगाने का फैसला किया है।इस संबधी निर्णय पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता अधीन स्थानीय सरकारों संबंधी विभाग की बैठक में लिया गया। इस संबधी अधिसूचना मंत्रीमंडल की रस्मी स्वीकृति के बाद जारी की जाएगी।एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि लोगों को परिवर्तित प्रंबधों के लिए उचित समय देने के पश्चात पांबदी लगाई जाए। प्रवक्ता ने बताया कि भारत के नई राज्यों द्वारा प्लास्टिक थैलियों व प्लास्टिक की अन्य वस्तुओं के प्रयोग पर पहले ही पांबदी लगाई जा चुकी है और प्लास्टिक के प्रयोग के गैर सेहतमंद अमल व  वातावरण को बचाने के लिए अदालते भी सरगर्मी से दखल दे रही है।