5 Dariya News

मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाबी भाषा में विधयाक के रूप में शपथ ग्रहण की

लोगों की इच्छाओं की पूर्ति के लिए काम करूंगा: मनजिंदर सिंह सिरसा

5 Dariya News

नई दिल्ली 25-Apr-2017

राजौरी गार्डन विधानसभा सभा क्षेत्र के नए चुने गए विधायक मनजिंदर सिंह  सिरसा ने आज दिल्ली विधानसभा के सदस्य के रूप में पंजाबी भाषा में शपथ ग्रहण कर एक नया रिकार्ड स्थापित किया है। विधानसभा के माननीय स्पीकर श्री राम निवास गोयल ने उनको विधायक के रूप में शपथ दिलाई। श्री मनजिंदर सिंह  सिरसा ने 9 अप्रैल को हुए राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भारी अंतर से जीत दर्ज की थी।शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए श्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि वह राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र के लोगों के उपकारी हैं, जिन्होंने उन पर विश्वास किया तथा उनको भरोसा दिलाते हैं कि वह लोगों की इच्छाओं तथा आशाओं की पूर्ती के लिए डटकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि राजौरी गार्डन क्षेत्र के चुनाव का फतवा इलाके के विकास के लिए फतवा है। उन्होंने कहा कि वह विधानसभा के अंदर तथा बाहर लोगों की भलाई सहित लोगों के साथ संबंधित हर तरह के सार्वजनिक मामले उठाते रहेंगे। श्री सिरसा ने कहा कि इस चुनाव ने उनको आम आदमी पार्टी की नाखुश कार्यगुजारी तथा अरविंद केजरीवाल तथा उनकी टीम द्वारा लोगों के साथ किए झूठे तथा गुमराह करने वाले वादे पूरे न करने का मामला उठाने का मौका प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि उनके चुनाव के बाद एम.सी. चुनाव, जिसका नतीजा कल घोषित होना है, में आप की नामोशी भरी हार के बाद लोग अब दिल्ली में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार स्थापित हुए देखना चाहते हैं तथा इसलिए मध्यकाल चुनाव के इंतजार में हैं।इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा के नेता तथा रोहिनी के विधायक श्री विजेंदर गुप्ता, भाजपा विधायक श्री जगदीश प्रधान, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के., कार्यकारी सदस्य श्री परमजीत सिंह चंढोक तथा कई अन्य प्रमुख भाजपा तथा अकाली नेता मौजूद थे।