5 Dariya News

कांटीनेंटल की छात्रा ने बनाई पंजाबी यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में जगह

5 Dariya News

फतेहगढ़ साहिब 25-Apr-2017

फतेहगढ़ साहिब स्थित कांटीनेंटल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स ने एक बार फिर मेरिट लिस्ट में नाम बरकरार रखा है। कांटीनेंटल कॉलेज ऑफ  हायर स्टडीज (सी.सी.एच.एस.) की बीबीए की छात्रा सुवेणी ने पटियाला स्थित पंजाबी यूनिवर्सिटी के मेरिट लिस्ट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सुवेणी ने मेरिट लिस्ट में छठा स्थान हासिल किया है। उन्हें बीबीए छठें सैमेस्टर में 83.25 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं।इस सफलता पर कांटीनेंटल ग्रुप के एगजीक्यूटिव डायरेक्टर डा. आर.के. शर्मा ने विजेता छात्रा को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने फैकल्टी सदस्यों की भी इस सफलता में योगदान के लिए प्रशंसा की। सुवेणी की गौरान्वित अभिभावक श्रीमति आशु कपूर ने इस जीत पर खुशी जताई और अपनी बेटी की सफलता पर संतुष्टी जाहिर की। उन्होंने कहा कॉलेज कैंपस में उनकी बेटी को अच्छे दिशा निर्देश मिले इसीलिए आज वो ये दिन देख पाए हैं। उन्होंने ये भी बताया कि अब उनकी बेटी एक प्रसिद्ध भारतीय कंपनी में एक्जि़क्यूटिव के पद पर काम कर रही हैं।वहीं सीसीएचएस के ङ्क्षप्रसीपल प्रोफेसर तनवीर सिंह गिल ने भी इस सफलता पर छात्रा को बधाई दी और कहा कि फैकल्टी सदस्यों की कड़ी मेहनत और लगन से छात्रों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रेरणा और उत्साह मिलता है। कॉलेज प्रबंधन को अपने छात्र की सफलता पर काफी गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने बताया कि सुवेणी ने पिछले यूनिवर्सिटी परीक्षा में भी मेडल हासिल किए थे। वहीं विभिन्न विभागों के अध्यक्ष और फैकल्टी सदस्यों ने भी छात्रा की सफलता पर खुशी जताई।