5 Dariya News

कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार द्वारा इंदौर गुरूद्वारा घटना के संबंध में शिवराज चौहान से बातचीत

सिखों की भावनाओं को शांत करने के लिये हर संभव क दम उठाये जाने के लिये मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को अपील

5 Dariya News

चंडीगढ़ 24-Apr-2017

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में डेमोलिशन ड्राइव दौरान इंदौर में एक गुरूद्वारे को हुये कथित नुकसान के मामले के संबंध में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को गौर करने तथा सिख भाईचारे की भावनाओं को शांत करने के लिये हर संभव प्रयास करने की विनती की है जोकि म्यूनिसपल अधिकारियों की कार्रवाई के कारण आहत हुई हैं।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मीडिया के हिस्से में रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद शिवराज चौहान से बात की जिनमें कहा गया था कि डेमोलिशन ड्राइव के दौरान इंदौर जिले के गुरूद्वारा करतार किरन को नुकसान हुआ है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने इन रिपोर्टो पर गंभीर नोटिस लिया जिनके मुताबिक धार्मिक स्थान की पवित्रता एवं मर्यादा को क्षति पहुंची है और संबंधित अधिकारियों को डेमोलिशन ड्राइव के दौरान सिखों के साथ दुर्वव्यहार किया है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मीडिया रिपोर्टो की सत्यता का पता लगाने और आरोपी पाये जाने वालों के  विरूद्ध उचित कार्रवाई करने के लिये मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को विनती की है।मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के पास इस घटना के संदर्भ में तनाव पैदा होने की संभावना के संबंध में अपनी गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने श्री चौहान को इस मामले में दखल देने और इसको शीघ्र अति शीघ्र हल किये जाने की अपील की है।प्रवक्ता अनुसार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को भरोसा दिलाया है कि वह निजी तौर पर इस मामले को देखेंगे और सिख भाईचारे की भलाई को यकीनी बनायेंगे। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि उनकी सरकार धर्म निरपेक्षता के सिद्धांतों को बनाये रखने के लिये दृढ है और सिख भाईचारे के हितों की रक्षा करने के लिये तुरंत कदम उठायेगी जोकि राज्य की जनसंख्या का अभिन्न अंग है।