5 Dariya News

सरकार युवाओं की क्शमताओं को उजागर करने के लिए वचनबद्व-भल्ला

युवा संगीतकारों को नकद अवार्ड से सम्मानित किया

5 दरिया न्यूज (अनुभव सूरी)

जम्मू 09-Dec-2013

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य की अतिरिक्त गतिविधियों की आवश्यकता पर बल दिया तथा प्रारम्भिक अवस्था से ही क्शमताओं का पोशण करने के लिए कहा।‘स्कूल बच्चों को अकैडमिकली स्तर तक विकसित करने के साथ उन्हें सदाचार शिक्शा की ओर समर्पित भावना से कार्य करने एवं विभिन्न कला संस्कृति तथा खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हैं’’ उन्होंनें कहा कि युवा अवस्था से ही महत्वपूर्ण क्शमताओं को उजागर करने की आवश्यकता है जिसके माध्यम से उन्हें अपनी उपलब्धियों तथा दिमागी तौर पर राज्य तथा राश्ट्रीय स्तर पर भाग लेने के लिए तैयार किया जा सके। मुख्यमंत्री ने यह बात जम्मू में युवा संगीतकार अनमोल जयस्वाल के साथ बातचीत करते हुए कही जिन्होंने राश्ट्रीय जुनियर इंडियन आईडल प्रथम रनरअप का अवार्ड संगीत प्रतियोगिता के दौरान जीता है जिसका आयोजन नीजि टेलीविजन चैनल द्वारा  किया था। श्री उमर ने ऐसे ही राश्टीय स्तर पर भागेदारी करने हेतु प्रोत्साहन के तौर पर युवा संगीतकार को 51000 रु. राशि का चैक दिया तथा मास्टर अनमोल के भविश्य हेतु सफल होने की भी शुभकामनाऐं दी।संस्कृति मंत्री श्री रमन भल्ला जो समारोह के अवसर पर उपस्थित थे, ने कला सांस्कृति एवं खेल गतिविधियों के विकास पर अधिक ध्यान केन्द्रित करने पर कहा कि अतिरिक्त गतिविधियों के क्शेत्र हेतु कुदरती क्शमताओं को सहायता मिलती है जिनके लिए विभिन्न स्तर के उपाये करने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि सांस्कृति विभाग युवाओं को राज्य तथा राश्ट्रीय स्तर के समारोह में बेहतर प्लेटफार्म मुहैया करवा रहा है तथा उन्होंने युवा लडके को राश्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने हेतु मुबारकबाद भी दी।