5 Dariya News

परिवहन मंत्री जी.एस.बाली ने किया अखाड़ा बाजार बस स्टैंड का उद्घाटन

5 Dariya News

कुल्लू 24-Apr-2017

परिवहन मंत्री जी.एस.बाली ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने तथा आम जनता को आरामदेह यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सवा चार साल में क्रांतिकारी बदलाव लाया गया है। परिवहन मंत्री ने यह जानकारी सोमवार को अखाड़ा बाजार कुल्लू में पुराने बस अड्डे की जगह लोकल बस स्टैंड के उदघाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी।उन्होंने कहा कि प्रदेश में बस सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने बसों की संख्या 1600 से बढ़ाकर 3000 की गई है। पुरानी बसों को हटा दिया गया है और अभी तक निगम में दो हजार नई बसें शामिल की जा चुकी हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश में आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों की सुविधा के लिए 150 वोल्वो बसें चलाई जा रही हैं।  बाली ने कहा कि प्रदेश के सभी संपर्क मार्गों पर बस सेवाएं आरंभ की जाएंगी। परिवहन निगम के मानक पूरे करने वाले संपर्क मार्गों पर ही बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि कुल्लू डिपो के माध्यम से 112 बसें यात्रियों को सेवाएं दे रही हैं। जिला में यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए 30 नए रूट आरंभ किए गए हैं। इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने चार नई बस सेवाएं आरंभ करने की घोषणा भी की। इनमें भुंतर एयरपोर्ट से रायसन मुद्रिका बस, कुल्लू-छमाहण, कुल्लू-फोजल और कुल्लू-गनानी रूट शामिल है।

परिवहन मंत्री ने कहा कि अखाड़ा बाजार के स्थानीय बस स्टैंड से 16 बसें रामशिला होकर चलेंगी। इससे अखाड़ा बाजार के बाशिंदों और व्यवसायियों को सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि पुराने बस स्टैंड में व्यावसायिक परिसर का निर्माण किया जाएगा, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार को मिलेगा। इसके अतिरिक्त बस स्टैंड में प्राथमिकता के आधार पर वेटिंग रूम का निर्माण किया जाएगा।बाली ने कहा कि राज्य सरकार ने बेरोजगार शिक्षित युवाओं को प्रति माह एक हजार रुपये तथा अक्षम युवाओं को 1500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय लिया है जिससे गरीब युवाओं को लाभ होगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने एटीएम की तरह डिजिटल राशनकार्ड उपलब्ध करवाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि इससे जाली राशनकार्ड पूरी तरह खत्म हो जाएंगे। अभी तक लगभग डेढ़ लाख फर्जी राशनकार्ड धारक पाए गए हैं।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुंदर सिंह ठाकुर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम चंद शर्मा और उपाध्यक्ष मदन लाल सूद ने भी अपने विचार रखे तथा अखाड़ा बाजार में लोकल बस स्टैंड के लिए परिवहन मंत्री का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर मनाली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भुवनेश्वर गौड़, एसडीएम रोहित राठौर, एचआरटीसी के डीएम एएन सलारिया और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।