5 Dariya News

पीरज़ादा ने बक्फ़ कौंसिल के कार्यो का जायज़ा लिया

राज्य बक्फ़ कौंसिल की 13वीं बैठक का आयोजन

5 दरिया न्यूज (अनुभव सूरी)

जम्मू 09-Dec-2013

हज एवं ओकाफ मंत्री पीरज़ादा मोहम्मद सईद जो राज्य बक्फ बोर्ड के चेयरमैन भी ने आज राज्य वक्फ कौंसिल की 13वीं बैठक की अध्यक्शता की।विधायक जी.एम. सरूरी, मोहम्मद यासीन शाह एंव बी.ए. माग्रे भी बैठक में उपस्थित थे। बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्फ कौंसिल की वितीय एवं अन्य उपलब्धियों का जायजा लेते हुए मंत्री ने सम्बंधितों से वक्फ भूमि एवं सम्पति की इनवेंटरी तैयार करने के लिए कहा ताकि इस का बेहतर प्रयोग हो सकें। उन्होंने कहा कि वक्फ एक विभाग एवं धार्मिक स्थल है जिसके माध्यम से समुदाय का कल्याण हो रहा है। उन्होंने प्रशासनिक एवं तहसील ओकाफ अधिकारी से ओकाफ भूमि की निशानदेही करने के लिए कहा ताकि व्यवसायिक गतिविधियों हेतु प्रयोग में लाया जा सके, साथ में विभागीय वितीय बेहतरी के अलावा बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा किये जाए।पीरज़ादा ने सभी बड़े कार्यो के लिए एक सब कमेटी गठित करने के निर्देश दिये तथा स्थानियों को विकासीय एवं मुस्लिम वक्फ सम्पति के रखरखाव हेतु भी शामिल करने के लिए कहा। उन्होंने ऐसी एक सब कमेटी का गठन वक्फ बोर्ड द्वारा चलाये जा रहे स्कूलों की स्थिति में बेहतरी लाने के लिए किया। 

कौंसिल ने राज्य वक्फ बोर्ड के नियमित कर्मचारियों के हक में बेसिक वेतन पर 20 प्रतिशत डीए जारी करने के अलावा शहादरा शरीफ से सम्बंधित 5 कर्मचारियों के हक में प्रति माह प्रति व्यक्ति 3000 रु. की राशि विशेश भत्तों के तौर पर भी स्वीकृत की। पावर प्वाईट प्रस्तुति के दौरान 102840 कनाल वक्फ भूमि में से 85435 कनाल की निशानेदही की गई है तथा शेश भूमि की प्रक्रिया चल रही है। 5 लाख रु. की राशि 162 विधवाओं एवं कमज़ोर परिवारों के बच्चों को जारी की है तथा 5 जियारतों का सौंदर्यीकरण भी किया जा रहा है जिन पर 2.5 करोड़ रु. की राशि का व्यय किया जा रहा है। इसी तरह 5 करोड़ रु. की राशि से जम्मू संभाग में 12 कब्रिस्तान में बुनियादी ढांचागत मुहैया करवाने पर व्यय किये जा रहे हे।बैठक में राजस्व आयुक्त सचिव बी.ए. रूनियाल, जेके हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी फियाज अहमद के अलावा जम्मू संभाग के प्रशासनिक एवं तहसील ओकाफ अधिकारी भी उपस्थित थे। इनके अलावा राजस्व आयुक्त सचिव विनोद कौल, कानून विशेश सचिव, राज्य बक्फ कौंसल के विशेश अधिकारी आदि भी उपस्थित थे।