5 Dariya News

सुरेश प्रभाकर प्रभु ने 131 कर्मियों को दिया राष्ट्रीय रेल पुरस्कार

5 Dariya News

रायपुर 23-Apr-2017

छत्तीसगढ़ की राजधानी में आयोजित 62वें वार्षिक राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह में रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रेलवे बोर्ड सहित 17 रेलवे जोन और 5 रेलवे इकाइयों के 61 अधिकारियों एवं 70 रेल कर्मचारियों को राष्ट्रीय रेल पुरस्कार से सम्मानित किया। रायपुर के सत्य साईं सौभाग्यम् ऑडिटोरियम में शनिवार की शाम आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रेलमंत्री ने उत्कृष्ट कार्यो के लिए विभिन्न रेलवे जोन एवं मंडलों को शील्ड भी प्रदान किया।रेलमंत्री ने पुरस्कृत रेलकर्मियों को बधाई देते हुए समस्त रेलकर्मियों को लगन से अपने कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रेलवे पर रेल परिचालन का दबाव 16 प्रतिशत तक बढ़ा है, जबकि आधारभूत संरचनाओं के विकास में केवल 4 प्रतिशत की ही वृद्धि हुई है।प्रभु ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह विश्वास है कि रेल की प्रगति के साथ देश की आर्थिक प्रगति सीधे तौर पर जुड़ी हुई है और इस प्रगति को प्राप्त करने के लिए रेलवे की आधारभूत संरचना को विकसित किए जाने की बुनियादी जरूरत है। 

उन्होंने कहा, "रेलवे में एक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें संरक्षा एवं गाड़ियों की समयबद्धता पर अधिक से अधिक फोकस की जाएगी, ताकि दक्षतापूर्वक रेल परिचालन सुनिश्चित किया जा सके।" समारोह में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 2 रेलवे अधिकारी एवं 3 रेलवे कर्मचारियों को राष्ट्रीय रेल पुरस्कार दिया गया, जिसमें वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रायपुर दर्शनीता बी.अहलुवालिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन रायपुर प्रबंधक रवीश कुमार सिंह एवं रेलवे कमंचारियों में एन. यादव, ट्रेक मेंटेनेंस मुकेश कुमार, सहायक लोको पायलेट, सुमित्रा पाल, सीनियर सेक्शन ऑफिसर शामिल थे। समारोह में सांसद रमेश बैस, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ए.के.मित्तल, रेलवे बोर्ड के सभी सदस्य, अलग-अलग जोन के महाप्रबंधक व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।