5 Dariya News

किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं : योगी आदित्यनाथ

5 Dariya News

लखनऊ 23-Apr-2017

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सहकारी समितियों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों की उपज की खरीद की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। सहकारिता विभाग के प्रस्तुतिकरण के समय शनिवार देर रात मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ समस्त इच्छुक एवं जरूरतमंद किसानों को मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों द्वारा किसानों को समय से खाद एवं बीज का वितरण निर्धारित दर पर मिलना सुनिश्चित कराया जाए। योगी ने कहा कि प्रदेश में अतिरिक्त भंडारण क्षमता के सृजन के लिए ब्लॉक स्तर पर सहकारी ग्रामीण गोदाम खोलने के लिए व्यापक कार्य योजना बनाने के साथ-साथ किसानों की सुविधाओं को ²ष्टिगत रखते हुए आवश्यकता के अनुसार कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। 

किसानों को सहकारी समितियों द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं को प्रत्येक दशा में प्राथमिकता पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की कृषि उपज, बीज, उर्वरक, कृषि यंत्रों एवं अन्य अधिसूचित वस्तुओं के वैज्ञानिक भंडारण एवं परिवहन की आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराई जाएं। कृषक प्रसार सेवा योजना का सुचारु रूप से संचालन सुनिश्चित कराकर किसानों को अनाज भंडारण एवं सुरक्षा के संबंध में कुशल तकनीकी कर्मियों द्वारा प्राथमिकता पर नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि सहकारी संस्थाओं द्वारा निर्मित भवनों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूर्ण कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण अवश्य किए जाएं।