5 Dariya News

आशमां इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने विश्व धरती दिवस के अवसर पर मनाया हरियाली सप्ताह

अंतिम दिन रैली निकालकर लोगों को किया जागरुक

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 23-Apr-2017

आशमां इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 70 में  विश्व धरती दिवस को समर्पित हरियाली सप्ताह मनाया गया। जिस दौरान बच्चों की स्कूल में ही पौधों की सेवा संभाल की ड्यूटी लगाई गई और स्कूल में सफाई अभियान चलाकर विद्यार्थियों को अपने आस पास साफ सफाई रखने के लिए जागरुक किया गया। इसके साथ ही पूरा सप्ताह विद्यार्थियों को पर्यावरण की संभाल के तरीके भी बताए गए।इस पूरा सप्ताह चले अभियान के बाद शनिवार को विद्यार्थियों ने अध्यापकों की देख रेख में आम लोगों में धरती की सेवा संभाल के लिए जागरुकता पैदा करने के लिए  फेज 5 में एक रैली भी निकाली गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने धरती माता को बचाने के लिए अपने हाथों में बैनर पकड़ कर लोगों को अपने आस पास की साफ सफाई के तरीके बताए। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने आस पास के घरों में जाकर लोगों को अपने चौगिर्दे को हरा भरा व साफ सुथरा रखने के लिए भी प्रेरित किया। छोटे छोटे बच्चों द्वारा अपने अध्यापकों के साथ लोगों को साफ सफाई व हरियाली के फाईदों की जानकारी बेहद सरलता से दी गई।इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल अमरप्रीत कौर ने नई पीढ़ी को आगे आकर आस पास के वातावरण को शुद्ध व साफ रखने के प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि अगर वे अपनी शैक्षिक संस्थाओं व घर से ही यह शुरुआत कर दें तो समाज को इससे एक नई दिशा मिलेगी। स्कूल के डायरेक्टर जेएस केसर ने विद्यार्थियों को बिजली व पानी का उपयोग सही ढंग से करने के लिए प्रेरित किया।