5 Dariya News

विजीलैंस ब्यूरो की विशेष टीमों द्वारा पंजाब की अनाज मंडियों का औचक निरीक्षण

कुछ जगहों पर आ रही लिफटिंग की समस्या सरकार के ध्यान में लाये

5 Dariya News

चंडीगढ़ 23-Apr-2017

गेंहू के चालू सत्र के दौरान पंजाब के किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना आये और मंडियों में सुविधाओं की कमी से जूझना ना पड़े, इस मकसद के लिये मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा जारी निर्देशों के बाद विजीलैंस ब्यूरो की विशेष टीमों द्वारा पंजाब की बहुत से अनाज मंडियों का औचक निरीक्षण किया गया है। कुछ जगहों पर लिफटिंग की आ रही समस्या की तरफ  सरकार का ध्यान दिला दिया गया है। अधिक जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के मुख्य निदेशक बी के उप्पल ने बताया कि विजीलैंस ब्यूरो की पंजाब भर में विभिन्न रेंजों के एस एस पी और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे कि अनाज मंडियों में औचक दौरे करके किसानों और आढतियों से फीड बैक प्राप्त की जाये और यदि किसी मंडी में कोई समस्या, खरीद, अदायगी, लिफटिंग या बुनियादी सुविधाओं संबंधी आ रही है तो उसकी पारदर्शी रिपोर्ट पेश की जाये। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, पानी, बाथरूम, लाइटें और तरपालों का प्रबंध के अतिरिक्त गेंहू की खरीद और भराई के कार्य संतोषजनक चल रहे हैं। सरकार द्वारा बारदाने का भी पूरा प्रबंध है जहां क हीं कोई त्रुटि सामने आई है उस बाबत संबंधित विभागों को सूचित किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि गत् कल पंजाब की बहुत सारे स्थानों पर मौसम की खराबी के कारण कुछ मंडियों में लिफटिंग की रफतार कुछ धीमी थी। इसके अतिरिक्त अधिकतर किसानों, लेबर और आढतियों ने पंजाब सरकार के प्रबंधों पर संतोष व्यक्त किया है। श्री उप्पल ने बताया कि लुधियाना जिले की 34 और जिला रोपड़ की 11 दाना मंडियों में गेंहू खरीद संबंधी निरीक्षण किया गया जबकि पटियाला रेंज अधीन पटियाला जिले की 23 मंडियों का औचक निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार जिला मानसा अधीन आते झुनीर, सरदूल गढ़ और बोहा की अनाज मंडियों के निरीक्षण के अतिरिक्त फरीदकोट जिले की 18 मंडियों का भी विजीलैंस ब्यूरो की विशेष टीमों ने दौरा किया। उन्होंने आगे बताया कि बठिंडा जिले की आठ अनाज मंडियों के अतिरिक्त अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर और जालंधर जिले की प्रमुख अनाज मंडियों में भी विशेष निरीक्षण किया गया। विजीलैंस ब्यूरो के मुख्य निदेशक बी के उप्पल  ने कहा कि गेंहू के सत्र के दौरान किसानों के हितों को महफू ज रखने के लिये ब्यूरो पूरी तरह वचनबद्ध है और खरीद में क हीं भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होंने अपील की कि किसी प्रकार की समस्या या भ्रष्टाचार विरूद्ध विजीलैंस ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1800-1800-1000 पर बेबिझक संपर्क किया जा सकता है।