5 Dariya News

नीति आयोग के समक्ष विशेष दर्जा का मुद्दा उठाएगा ओडिशा

5 Dariya News

भुवनेश्वर 22-Apr-2017

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को कहा कि वह रविवार को नीति आयोग के साथ होने वाली बैठक में ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा देने की लंबे समय से चली आ रही मांग उठाएंगे। दिल्ला के पांच दिवसीय दौरे पर निकलने से पहले मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा, "मैं ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग उठाऊंगा। इसके अलावा ओडिशा से जुड़े मुद्दों पर बातचीत के लिए कई केंद्रीय मंत्रियों से बैठक का समय भी मांगूंगा।"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गर्वनिंग काउंसिल की बैठक राष्ट्रपति भवन में होगी।नवीन पटनायक ने हालांकि यह भी कहा कि देश के राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के चयन पर वह इस दौरे पर कोई चर्चा नहीं करेंगे।पटनायक की महीने में यह दूसरा दिल्ली दौरा है और उनकी यह दिल्ली यात्रा इसलिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियां मिलकर अपना प्रत्याशी खड़ा करने पर विचार कर रही हैं।