5 Dariya News

हीरो साईकिल के पंकज मुंजाल द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात

सिलीकोन वैली की तर्ज पर साईकिल वैली स्थापित करने में रूचि दिखाई

5 Dariya News

नई दिल्ली 22-Apr-2017

राज्य में उद्योग को पुन: पटरी पर लाने के लिये चल रहे प्रयासों के बीच हीरो साईकिल ने पंजाब में साहनेवाल के समीप आई टी सिलीकॉन वैली की तर्ज पर 400 करोड़ रुपये की लागत से पर साईकिल वैली स्थापित करने में दिलचस्पी दिखाई है।हीरो साईकिल के पंकज मुंजाल ने आज यहां कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ बैठक के दौरान यह इच्छा व्यक्त की। मुख्यमंत्री कायार्लय के प्रवक्ता ने बताया कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने श्री मुंजाल को स्थापित किये जाने वाले प्रौजेक्ट के प्रस्ताव संबंधी विस्तृत रिपोर्ट सांझी करने संबंधी कहा जिसमें तकनीकी तथा अनुसंधान एवं विकास के कें द्रों के अतिरिक्त आवश्यक औद्योगिक सुविधांए होंगी।श्री मुंजाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस प्रौजेक्ट के लिये 100  एकड़ भूमि की जरूरत होगी जिससे साईकिल उद्योग में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर शामिल मौजूदा 4.5 लाख लोगों की संख्या दौगुणी हो जायेगी।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि रोजगार के नये अवसर पैदा करने तथा राज्य के सर्वपक्षीय विकास एवं आर्थिक तरक्की के लिये उद्योग का स्वागत करते हुये उनको प्रसन्नता होती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नयी औद्योगिक नीति पर कार्य किया जा रहा है। जिस तहत राज्य में निवेश के लिये प्रक्रिया को नई राहों पर डालकर औद्योगिक विकास पर बल दिया जायेगा।

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने श्री मुंजाल को पंजाब में प्रौजेक्ट स्थापित करने के लिये उनकी कंपनी को  हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया। उन्होंने पंजाब ब्यूरो ऑफ इंनवेस्टमैंट प्रौमोशन के सी ई औ अनिरूद्ध तिवाड़ी को हीरो से आगामी विचार विमर्श के लिये निर्देश दिये।राज्य में सत्ता परिवर्तन के मद्देनजर साकारत्मक औद्योगिक वातावरण के संदर्भ में पंजाब में निवेश करने में रूचि दिखाने वाले दिग्गज उद्योगपत्तियों में अब श्री मुंजाल भी शामिल हुये हैं।इससे पूर्व मुख्यमंत्री के साथ निजी तौर पर बैठक करके पंजाब में निवेश करने में इच्छा व्यक्त करने वाले चोटी के उद्योगपत्तियों में अदानी ग्रुप के श्री प्रणव वी अदानी, रिलायंस ए डी ए जी के चेयरमैन श्री अनिल अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन एवं एम डी श्री मुकेश अंबानी, टाटा सन्ज़ के चेयरमैन श्री नटराजन चंद्रशेखरन के अतिरिक्त एच डी एफ सी और आई सी आई सी बैंक शामिल हैं। इसी प्रकार हिंदोस्तांन यूनीलीवर लि., महिंदरा एंड महिंदरा और गौदरेज़ ग्रुप भी बड़े स्तर पर पंजाब में व्यापार का प्रसार करने पर विचार कर रहें हैं।राज्य सरकार के 'निवेश पंजाब कार्यक्रम के हिस्से के तौर पर मुख्यमंत्री ने इस महीने मुंबई का तीन दिवसीय दौरा करके प्रमुख उद्योगपत्तियों से मुलाकात की थी।