5 Dariya News

'मध्य के ओवर में यार्कर डालने की रणनीति कारगर साबित हुई'

5 Dariya News

कोलकाता 22-Apr-2017

कोलकाता नाइट राइडर्स ने हार के लिए जहां अपने गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं गुजरात लायंस के सहायक कोच सितांसु कोटक ने जीत का सेहरा अपने गेंदबाजों के सिर बांधा है। कोलकाता को सुनील नरेन ने शानदार शुरुआत दिलाई और कप्तान गौतम गंभीर के साथ पहले विकेट के लिए 3.2 ओवर में 45 रन जोड़े जिसमें से सिर्फ तीन रन ही गंभीर के थे। नरेन ने 17 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए।गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने नरेन की पारी का अंत किया। यहां से गुजरात के गेंदबाजों ने कोलकाता की रनगति पर ब्रेक लगा दिए।मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कोटक ने कहा, "जब वह तीन ओवर में 44 के स्कोर तक पहुंच गए थे पहली चीज जो हम सोच रहे थे कि हम पावरप्ले में क्या करेंगे। क्योंकि हम जानते थे कि थंपी के तीन ओवर बचे हैं। 

जेम्स फॉल्कनर भी हमारे पास थे। ब्रेक से पहले हम सोच रहे थे कि हम बीच में यार्कर कैसे डालेंगे क्योंकि हमारे विकल्प सीमित हैं।"उन्होंने कहा, "इस विकेट पर, हम जानते थे कि थंपी हर गेंद यार्कर डाल सकते हैं। उन्होंने कुछ धीमी गेंदें भी डालीं। हमारे लिए यह हर हाल में जीतने वाला मैच था। मैंने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि यह हमारे पास इस मैच को जीतने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।"उन्होंने कहा, "दबाव के बावजूद भी हमारे गेंदबाजों ने रणनीति को अच्छी तरह अंजाम दिया। रैना ने दो शानदार ओवर किए। एक विकेट भी लिया और सिर्फ 11 रन दिए। हम जानते थे हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो मनीष पांडे, युसूफ पठान को रोक सकते हैं। यह आसान नहीं था, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने शानदार काम किया।

"थंपी आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम के साथ थे। थंपी ने कहा कि उन्होंने टेनिस गेंद से अपनी यार्कर गेंद को बेहतर किया है।उन्होंने कहा, "मैंन टेनिस की गेंद से यार्कर डालना सीखा। टूर्नामेंट से पहले मैं यहां आया था। हमारा अभ्यास सत्र अच्छा रहा था। मैंने अपने प्रशिक्षकों के साथ काम किया है और उन्हें मुझ ऊपर विश्वास है, मेरे कप्तान को भी। मुझ ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं है, यह मेरे लिए बड़ी बात है।"थंपी ने कहा, "यह अच्छा अहसास है क्योंकि पिछले कुछ मैचों में हमें जीत नहीं मिली थी। हालांकि हमने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन दिन विशेष पर हम अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर पाए थे। हमें सिर्फ एक अच्छी जीत की जरूरत थी जो हमें मिल गई। इसलिए हम इस जीत को हासिल कर खुश हैं।"