5 Dariya News

भाजपा, पीडीपी नेताओं ने कश्मीर की अशांति पर चर्चा की

5 Dariya News

जम्मू 21-Apr-2017

जम्मू एवं कश्मीर में सत्तारूढ़ पीडीपी-भाजपा गठबंधन के नेताओं ने शुक्रवार को घाटी के मौजूदा हालात पर चर्चा की, जहां इस महीने की शुरुआत में श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव के समय से अशांति बनी हुई है। बैठक जम्मू में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय में हुई।भाजपा महासचिव राम माधव और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेताओं सहित वित्तमंत्री हसीब द्रबु ने इसमें भाग लिया।भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना और राज्य भाजपा प्रमुख सत शर्मा भी बैठक में मौजूद थे। इस बैठक में घाटी के अशांत माहौल में शांति बहाली के तरीकों पर चर्चा की गई।श्रीनगर में नौ अप्रैल को हुए उपचुनाव में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में आठ लोगों के मारे जाने से कश्मीर में हालात से निपटने को लेकर सत्तारूढ़ दोनों सहयोगियों की अगल-अलग आवाजें सामने आई हैं। तेरह अप्रैल को 38 मतदान केंद्रों पर पुर्नमतदान में भी हिंसा और श्रीनगर में एक युवक की हत्या हुई। इसे लेकर घाटी के कॉलेजों में भी विरोध प्रदर्शन हुआ और उन्हें बंद करना पड़ा।सूत्रों ने कहा कि भाजपा ने जमीनी स्तर पर तनाव से निपटने को लेकर शीर्ष अधिकारियों से कानून-व्यवस्था पर जवाब मांगा।