5 Dariya News

पंजाब सरकार बिजली पर वाइट पेपर जारी करे : सुखपाल सिंह खहरा

पाकिस्तान बिजली भेजने से पहले किसानों को 24 घंटे बिजली मुहैया करवाए सरकार

5 Dariya News

चंडीगढ़ 21-Apr-2017

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को मांग की कि सूबे में कांग्रेस सरकार बिजली की पैदावार और लागत सम्बन्धित एक वाइट पेपर जारी करके लोगों को इस सम्बन्धित जानकारी दे।मीडिया को जारी एक ब्यान में आम आदमी पार्टी के विधायक और चीफ विप सुखपाल सिंह खहरा ने कहा कि सरकार सूबे में बिजली की जरूरत को पूरा करने से खुद असमर्थ है और पाकिस्तान और नेपाल को बिजली बेचने संबंधी बातें कर रही है।खहरा ने कहा कि पंजाब एक खेती प्रधान सूबा है और सूबे में धान की फसल उत्पादक किसानों को लगातार 24 घंटे बिजली सप्लाई की जरूरत होती है परंतु सरकार उनको सिर्फ 8 घंटे बिजली ही देती है।खहरा ने कहा कि अभी तक भी पंजाब के कई छोटे गांवों व दूर-दारज इलाकों में  बिजली की सुविधा नहीं पहुंची है।आप नेता ने कहा कि सरकार खुद ही सूबे में बिजली की स्थिति के बारे में स्पष्ट नहीं है, क्योंकि बिजली मंत्री ने प्राईवेट थर्मल प्लांटों के साथ बिजली खरीद संधियों को फिर से विचार करने के बारे में कहा है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्धित स्पष्टीकरण समय की मुख्य जरूरत है। उन्होंने बिजली की सरपलस्स होने की बात को झूठ करार दिया।खहरा ने कहा कि इस समय भारत और पाकिस्तान के मध्य सम्बन्ध अच्छे नहीं हैं और दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर तकरारचल रही है ऐसे समय में पाकिस्तान को बिजली बेचने की बात हास्यप्रद लगती है। खहरा ने कहा कि पंजाब सरकार सूबे के लोगों को यह भी बताए कि सरकार सूबे के लोगों को किस मूल्य पर बिजली मुहैया करवा रही है।