5 Dariya News

एल सी ई टी में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य और बेहतरीन कैरियर के लिए सैमीनार का आयोजन

बुद्धिजीवियों ने उद्योग जगत की ज़रूरतों सम्बन्धित जानकारी की सांझी

5 Dariya News

लुधियाना 20-Apr-2017

लुधियाना कालेज आफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलोजी, कटांनी कलाँ की तरफ से अपने विद्यार्थियों को उद्योग जगत की ज़रूरतों सम्बन्धित जानकारी मुहैया  कराने के लिए एक सैमीनार का आयोजन किया गया। इस सैमीनार में सम्बन्धित संवेदनशील मुद्दे पर विचार सांझे किये और इस में आने वाली पेश मुश्किलों और मंथन किया। इस दौरान उद्योग जगत की ज़रूरतों, अपेक्षित फील्ड अनुसार इंजीनियरों की माँग समेत कई अहम विषय सांझे किये गए। इस मौके पर वीडियोकॉन  डायरैक्टर फंक्शन हैड्ड सतीन्द्र पाल सिंह ने विद्यार्थियों के साथ अहम नुक्ते सांझे किये। इस के साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को अकैडमिक सिखने से दौरान ही उन की आने वाली प्रोफेशनल जि़दगी के समर्थ करन के योग्य बनाने के तरीकों सम्बन्धित जानकारी सांझी की।सतिन्दरपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज अध्यापकों को अपने विद्यार्थियों को शिक्षा देने के साथ साथ उन को आने वाली प्रोफेशनल जि़ंदगी की चुनौतियें सम्बन्धित भी जानकारी देनी चाहिए। इस के साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोतसाहत करते हुए  बेहतरीन कैरियर चुनने के नुक्त शेयर करने की वकालत भी की। इस मौके पर एल सी ई टी के चेयरमैन विजय गुप्ता ने जानकारी साझा करते समय कहा विश्व स्तर पर लगातार बढ़  रहे मुकाबलो के चलते आज विद्यार्थियों के लिए समय का साथी बनना ज़रूरी हो जाता है। चेयरमैन गुप्ता ने ने एक छात्र की निजी इच्छा व उसकी योग्यता के मूल्य का आंकलन करना भी आज की बड़ी जरुरत करार दी। उन्होंने कहा कि अगर छात्र अपनी इच्छा से कोई लक्ष्य निर्धारित करता है, तो वह उस मंजिल पर पहुंचने के लिए जी जान लगा देता है, जबकि सिर्फ जरुरत उच बच्चे के लक्ष्य को सही दिशा देने की होती है।