5 Dariya News

एसवाईएल निर्माण को लेकर हथीन के इनेलो कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर दिया धरना

इनेलो नेताओं ने नहर का निर्माण जल्द पूरा करने की मांग की

5 Dariya News

नई दिल्ली 20-Apr-2017

इनेलो की ओर से एसवाईएल के अधूरे निर्माण को पूरा करने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर दिए जा रहे धरने के अंतर्गत गुरूवार को पलवल जिले के हथीन विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। धरने का नेतृत्व पलवल जिलाध्यक्ष अजित बाबी व हथीन से इनेलो विधायक केहर सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर प्रवीण डागर हलका प्रधान, नछत्तर सिंह मल्हान, कुणाल गहलावत, महेंद्र सहरावत, जीतू दीघोट, सुखराम डागर, उदयवीर सहरावत, दलीप बृजेश, सुंदर रावत, चंद्रपाल, चरण सिंह डागर, मोहन रावत च राजबीर चेयरमैन सहित अनेक प्रमुख इनेलो नेता व पार्टी कार्यकत्र्ता भी मौजूद थे।इनेलो नेताओं ने धरना स्थल पर इनेलो कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस व भाजपा एसवाईएल पर राजनीति कर रहे हैं और दोनों दलों को हरियाणा के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। इनेलो नेताओं ने कहा कि एसवाईएल के बारे सर्वोच्च न्यायालय हरियाणा के पक्ष में फैसला दे चुका है और अदालत के फैसले अनुसार एसवाईएल के अधूरे निर्माण को पूरा करवाने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार पर है। केंद्र सरकार इस मामले में ढुलमुल रवैया अपनाए हुए है और प्रदेश की भाजपा सरकार भी हरियाणा के हितों की लड़ाई लडऩे में बेहद कमजोरी दिखा रही है। 

इनेलो नेताओं ने कहा कि  सर्वोच्च न्यायालय के फैसले अनुसार जब तक एसवाईएल के अधूरे निर्माण का काम शुरू नहीं हो जाता तब तक इनेलो कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर जंतर-मंतर पर अपना धरना जारी रखेंगे। इनेलो नेताओं ने कहा कि एसवाईएल हरियाणा की जीवनरेखा है और इसके पूरा होने से न सिर्फ हरियाणा को अपने हिस्से का पानी मिल पाएगा बल्कि प्रदेश की बंजर भूमि खुशहाल होने के साथ-साथ लोगों को पीने के पानी के लिए आ रही समस्या भी दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि एसवाईएल का निर्माण कार्य सबसे पहले चौधरी देवीलाल ने हरियाणा का मुख्यमंत्री रहते हुए पंजाब सरकार से जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी करवाकर और इसके लिए पैसों की अदायगी करके शुरू करवाई थी और सबसे ज्यादा निर्माण कार्य भी चौधरी देवीलाल के कार्यकाल में ही हुआ था। ये बात पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल ने हरियाणा विधानसभा में खूद स्वीकार की थी।इनेलो नेताओं ने कहा कि इनेलो प्रमुख चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने प्रदेश का मुख्यमंत्री रहते हुए एसवाईएल को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में जोरदार पैरवी की जिसके परिणामस्वरूप अदालत का फैसला हरियाणा के पक्ष में आया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस मामले में हमेशा अड़चनें खड़ा करने का काम किया है और अब भी कांग्रेस किसी न किसी बहाने इस मामले में अड़ंगे लगाने में लगी हुई है। 

इनेलो नेताओं ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस व भाजपा के नेता एसवाईएल को लेकर अलग भाषा बोलते हैं और हरियाणा में आकर उनकी भाषा एकदम अलग हो जाती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के दोनों दलों के राष्ट्रीय नेतृत्व को एसवाईएल पर पार्टी का राष्ट्रीय स्तर पर लिए जाने वाला स्टेंड स्पष्ट करना चाहिए ताकि दोहरी भाषा बोलने वाले इन राजनेताओं की वास्तविकता का प्रदेशवासियों को पता चल सके। इनेलो नेताओं ने कहा कि एसवाईएल के मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री पिछले करीब पांच महीनों से प्रधानमंत्री से मिलने का समय नहीं ले पाए हैं जिससे साफ है कि भाजपा के लिए एसवाईएल जैसे अहम मुद्दे की भी कोई गम्भीरता नहीं है। धरने पर बैठे इनेलो कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एसवाईएल के अधूरे निर्माण को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले अनुसार तुरंत पूरा करवाए जाने की मांग की।