5 Dariya News

माफी की पेशकश बाद सोनू निगम ने मुंडाया सिर

5 Dariya News

मुंबई 19-Apr-2017

बॉलीवुड गायक सोनू निगम ने बुधवार को अपने ट्वीट्स के मुस्लिम विरोधी पाए जाने पर माफी मांगने की पेशकश की और इसके कुछ ही घंटों बाद अपना सिर मुंडा लिया। इससे पहले उन्होंने पश्चिम बंगाल के एक मौलवी द्वारा उनका सिर मुंडने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने के फतवे की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा था, "आज दोपहर दो बजे आलिम मेरे घर आकर मेरा सिर मूंडेगा। मौलवी अपने 10 लाख रुपये तैयार रखना।"निगम ने अपनी बात पर कायम रहते हुए अपना सिर मुंडवा लिया।उसके बाद उन्होंने अपने घर पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं केवल यह चाहता था कि बड़े देशों की तरह हम भी एक-दूसरे का ख्याल रखें। हर किसी को अपनी बात कहने का हक है। मेरा विचार है कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा में लाउडस्पीकर कोई धार्मिक जरूरतें नहीं हैं।"

निगम ने कहा, "जब धार्मिक स्थानों पर लाउडस्पीकर बजते हैं, तो यह एक प्रकार का उद्घोष करने जैसा है कि 'यह मेरा धर्म है'।"उन्होंने कहा, "मैं बेहद धर्म निरपेक्ष हूं। मैं दक्षिण पंथी या वामपंथी नहीं हूं। मैं इनके बीच में हूं। ज्यादातर लोग दक्षिण पंथी या वामपंथी हैं, बीच में रहने वाले लोग बेहद कम हैं। मैंने एक सामाजिक विषय उठाया था, धार्मिक विषय नहीं।"निगम ने सोमवार को अपने घर के करीब स्थित एक मस्जिद से आने वाली अजान की आवाज से जागने के बाद भारत में जबर्दस्ती की धार्मिकता थोपे जाने की निंदा की थी, जिसके बाद उनके बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया और विभिन्न मुस्लिम संगठनों ने इसकी निंदा की थी।