5 Dariya News

इंडो ग्लोबल कालजिज़ में अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन

विज्ञान,कम्प्यूटिंग और मैनेजमेंट में हो रही तरक्की विषय पर हुई चरचा

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 19-Apr-2017

इंडो ग्लोबल कालेजिस द्वारा कैंपस में अंतर्राष्ट्रीय कांफे्रेंस का आयोजन किया गया। विज्ञान, मैनेजमेंट,कंप्यूटिंग एंड संचार टैक्नोललाजी विषय पर आयोजित इस कांफ्रेंस का मु य उद्देश्य शिक्षा व उद्यौग जगत के खोजकर्ताओं, डिवेल्पर्स व प्रोफेशनल्स को एक प्लेटफार्म पर लाते हुए संबंधित विषय पर विचार विमर्श करना था। इस अवसर पर वीडियोकॉन के ए जी एम अरुण कुमार तानपूरा, डा. लवलीन सीनियर शिक्षा विशेषज्ञ, डा. पी के तुलसी डायरैक्टर राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा संस्था,चण्डीगढ़, डा. राघव रैडी पेटा मैनेजर ऐबोंट, डा. सुरिन्दर सिंह सैनी सीनियर विज्ञानी, अतुल खन्ना ऐबोंट चण्डीगढ़ समेत शिक्षा और उद्योग जगत के कई बुद्धिजीवियों ने कांफ्रेंस में शिरकत करते हुए संबंधित विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान  विज्ञा,न, मैनेजमेंट, तकनीक कंप्यूटर व संचार टैक्नोलाजी आज के समय में आई तबदीलियों, हार्डवेयर व साफ्टवेयर डिजाईन, डिस्ट्रीब्यूटर व पेरलल प्रोसेसिंग, एडवांस्ड साफ्टवेयर इंजीनियरिंग आदि चर्चा का विषय रहे।इस अवसर पर इंडो ग्लोबल कालेजिस के चेयरमैन सुखदेव सिंगला ने छात्रों को अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में तेजी के चलते कार्य करने के तरीकों में क्रांतिकारी बदलाव आ गए हैं। जिसके चलते आज रोज कुछ नया करने का जज्बा होना जरूरी है। यह क्रांतिकारी बदलाव छात्रों के सिलेबस का हिस्सा नहीं बन सकते जबकि इस तरह के सैमिनार व एकस्पर्ट लैक्चर छात्रों को समय के साथ ही प्रैक्टिकल जानकारी देने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी कोशिश अपने हर छात्र को डिग्री से पहले ही इस तरीके से तैयार करना है वह किसी भी नौकरी की इंटरव्यू देते समय हर तरह की मुश्किल का सामना करने के लिए तैयर हो। यही कारण है कि इंडो ग्लोबल गु्रप में अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों का पसंदीदा कालेज बन गया है। अंत में मैनेजमेंट द्वारा कांफ्रेंस में भाग लेने वाले बुद्धिजीवियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।