5 Dariya News

सेल टैक्स बैरियर पर तैनात इंस्पैक्टर रिश्वत लेता काबू

5 Dariya News

चंडीगढ़ 19-Apr-2017

पंजाब में रिश्वतखोरी को रोकने की मुहिम तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते विजिलेंस ने एक सेल टैक्स इंस्पैक्टर को छ: हज़ार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।यह जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इंस्पैक्टर भूपिंदर सिंह जोकि सेल टैक्स बैरीयर सरदूलेवाला जिला मानसा में तैनात था, को दीवान चंद पुत्र हरदुआरी लाल निवासी पुराना बाज़ार, सरदूलगढ़ की शिकायत पर गिरफतार किया गया।विजिलेंस ब्यूरो के पास दर्ज करवाई अपनी शिकायत में दीवान चंद ने दोष लगाया कि सरदूलगढ़ में उसका जैन स्टीलज़ के नाम पर एक ऑयरन स्टोर है और भूपिंदर सिंह उसके माल वाले दो वाहनों को सेल टैक्स बैरीयर के बिना एंटरी किए  लेजाने के बदले 6000/-रूपए रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायतकत्र्ता अनुसार उसके पास माल के बकायदा सभी बिल होते हैं पर इसके बावजूद इंस्पैक्टर उससे रिश्वत चाहता था।शिकायतकत्र्ता द्वारा दी गई जानकारी पर कार्रवाई करते विजिलेंस ब्यूरो की एक टीम ने आरोपी इंस्पैक्टर भूपिंदर सिंह को छ: हज़ार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।