5 Dariya News

‘आत्मविश्वास और टैलन्ट का कोई स्टैन्डर्ड साइज़ नहीं होता’

ब्रिटिश-एशिया की पहली प्लस साइज़ मॉडल बिशम्बर दास हैं ‘मिस प्लस साइज़ नॉर्थ इंडिया 2017’ की ब्रांड एम्बेसडर

5 Dariya News

चंडीगढ़ 18-Apr-2017

वो कर्वी है। वो आत्मविश्वास से भरपूर है। वो बेहद ही सुंदर है। वह ब्रिटिश-एशिया की पहली प्लस साइज़ मॉडल है । यू.के और यूऐई में कई कामयाब विज्ञापन करने के बाद मॉडल बिशम्बर दास अब तैयार है इंडियन फैशन की परिभाषा को बदलने के लिए जिसमें उनका साथ देंगे दक्षा डि़जिटाज़् और हरदीप अरो़ड़ा इनोवेटर। बिशम्बर दास मिस प्लस साइज़ नॉर्थ इंडिया 2017 ईवेन्ट की ब्रांड एम्बेसडर हैं। इस पैजेन्ट के लिए चंडीगढ़ में ऑडिशन्ज़ 22 अप्रैल को होंगे।मिस इंड़िया यूरोप यूके की दूसरी रनरअप  रह चुकी बिशम्बर दास का कैरियर बेहद  सफल और अच्छा रहा है। ग्लोबल फ़ैशन  शो में रैम्प वॉक करने से लेकर मिस प्लस साइज़ फ़ैशन ब्रैन्ड के प्रिन्ट और डिजिटल एडिशन में मॉडलिंग करना और मिस प्लस साइज़ की जुरी मेम्बर तक, वह हमेश से ही  फुल फिगर्ड लड़कियों के लिए प्रेरणा रही है। 

हाल ही में वो अब ई-बे कर्व फैशन हब की फेस है और बीबीसी रेडियो और बीबीसी ऐशिया नेट्वर्क की आवाज़ है। उन्होनें हमेशा ही प्लस साइज़ महिलाओं के हित में कदम आगे बढ़ाया है।दक्षा डि़जिटाज़् और हरदीप अरो़ड़ा इनोवेटर के साथ उनका एसोसीऐशन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो कि इस एशियन सोसाइटी की पक्षपात वाली सूच के अधीन है।मिस प्लस साइज़ नॉर्थ इंडिया 2017 कर्वी महिलाओं के लिए एक ऐसा स्टेज़ है जहां वो आत्मविश्वास के साथ अपना टैलन्ट दिखा सकतीं है। इस ब्यूटी पैजेंट के ऑडिशन्ज़ नॉर्थ इंडिया के कई शहरों में किए गए जहां बेहद अच्छी संख्या में प्रतियोगी आए इस पैजंट का हिस्सा बनने। ऑडिशन्ज़ में चुनी गई लड़कियां 12 मई को पंचकूला में फिनैली के लिए रैम्प वॉक करेंगी जिन्हें ट्रैन्ड और अच्छे से तैयार किया जाएगा फ़ैशन और डाइट एक्स्पर्ट द्वारा।शो को स्पोनसर किया है श्वेता मस्टर्ड ऑइल ने और इसके को-स्पोनसर हैं मिफको, दी डाइट एक्स्पर्ट और किट्टीबी। ईवेन्ट की ऑफिशल वेबसाइट है www.msplussizenorthindia.com.