5 Dariya News

सुषमा स्वराज ने नेपाल की राष्ट्रपति से मुलाकात की

5 Dariya News

नई दिल्ली 18-Apr-2017

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को यहां नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से मुलाकात की। राष्ट्रपति भंडारी भारत के आधिकारिक दौरे पर आईं हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया, "हमारे साझा ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को आकार देने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से मुलाकात की।"इससे पहले भंडारी का राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह व वित्तमंत्री अरुण जेटली भी आज भंडारी से मुलाकात करेंगे।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भंडारी शाम को मुलाकात करेंगी और उनके द्वारा आयोजित एक भोज में शामिल होंगी।मुखर्जी के निमंत्रण पर नेपाल की राष्ट्रपति सोमवार को भारत के पांच दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचीं हैं।भंडारी के अक्टूबर 2015 में पद संभालने के बाद यह उनका पहला विदेश दौरा है।भंडारी के साथ 33 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल भी है। इसमें विदेश मंत्री प्रकाश शरण महात और शांति और पुनर्निर्माण मंत्री सीता देवी यादव, पांच महिला सांसद और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।भंडारी शुक्रवार को नेपाल लौटने से पहले गुजरात और ओडिशा का भी दौरा करेंगी।