5 Dariya News

भारत, चीन के बीच जल बंटवारा समझौता हो : तरुण गोगोई

5 Dariya News

गुवाहाटी 17-Apr-2017

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने सोमवार को मांग की कि भारत ब्रह्मपुत्र नदी को लेकर चीन के साथ जल बंटवारा समझौता करे, ताकि असम को उसके हिस्से के जल से वंचित न होना पड़े। गोगोई ने यह मुद्दा चीन के राजदूत लुओ झाओहुई के समक्ष उठाया, जिन्होंने रविवार देर शाम गोगोई के आधिकारिक आवास पर उनसे मुलाकात की। लुओ झाओहुई असम के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।गोगोई ने बाद में संवाददाताओं से कहा, "चीन द्वारा ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपरी हिस्से में पनबिजली बांध का निर्माण करने की खबरें हमारे लिए चिंता की बात है। मैंने मुद्दे को चीनी राजदूत के समक्ष उठाया। उन्होंने कहा कि असम के पास जल के बहाव को लेकर चिंता करने का कोई कारण नहीं है।"गोगोई ने कहा, "मैंने उनसे कहा कि असम में जल बहाव प्रभावित नहीं होना चाहिए। मैं इस बारे में प्रधानमंत्री तथा विदेश मंत्री को पत्र लिखने जा रहा हूं। दोनों देशों के बीच जल के बंटवारे के लिए एक समझौता होना चाहिए, जो यह सुनिश्चित करेगा कि जल के बहाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़े।"पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने भारतीय उग्रवादियों के पड़ोसी देश में शरण लेने का मुद्दा भी चीनी राजदूत के समक्ष उठाया।गोगोई ने कहा, "चीनी राजदूत ने रपट को खारिज कर दिया और कहा कि भारत के किसी भी उग्रवादी संगठन को चीन ठिकाना मुहैया नहीं करा रहा है।"