5 Dariya News

वीपीएस रॉकलैंड हॉस्पिटल में किया गया अनूठा जीवन-रक्षक ऑपरेशन

5 Dariya News

नई दिल्ली 17-Apr-2017

नई दिल्ली के मल्टी-सुपर स्पेशियाल्टी अस्पताल 'वीपीएस रॉकलैंड हॉस्पिटल' ने हाल ही में एक अनूठा ऑपरेशन कर एक 60 वर्षीय व्यक्ति के दिल से टेनिस की गेंद के आकार का ट्यूमर निकाला और उनकी जान बचाई। चिकित्सकों के अनुसार यह एक असामान्य जीवन-रक्षक सर्जरी थी।दिल का दौरा पड़ने पर अस्पताल लाए गए मरीज की इको जांच में पता चला कि उसके दिल में टेनिस की गेंद के आकार का ट्यूमर है। ट्यूमर के चलते हृदय का एक तरफ का चेंबर पूरी तरह से भर गया था, जिसके चलते मरीज का दम घुटने लगने लगता था और इसके चलते कभी भी घातक स्ट्रोक आने का खतरा था।कार्डियोथोरेसिक सर्जन के सामने एकमात्र ओपन हार्ट सर्जरी का विकल्प था। 

वीपीएस रॉकलैंड ग्रुप के मुख्य कार्डियक सर्जन और उनकी टीम ने तुरंत एवं सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया और मरीज के हृदय से पूरे ट्यूमर को बाहर निकाल लिया।डॉ. संजोग रवतानी बताते हैं, "मरीज को उनके पूरे जीवन में कभी भी दर्द या दम घुटने की शिकायत नहीं थी। वीपीएस रॉकलैंड हॉस्पिटल के हृदय विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत संभाला। यदि ट्यूमर को समय पर नहीं निकाला गया होता, तो उसके चलते मरीज को दिल का घातक दौरा पड़ने का खतरा बना रहता, जिससे मरीज की मौत भी हो सकती थी।"उन्होंने कहा, "इस तरह के बड़े और असामान्य हार्ट ट्यूमर्स को ओपन हार्ट सर्जरी के जरिए निकाला जाता है और अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा समय से लिए गए निर्णय के चलते मरीज की जान बचाई जा सकी।"