5 Dariya News

सामाजिक सुरक्षा मंत्री द्वारा पैंशन के खाते 15 दिनों के भीतर चालू करने के निर्देश

मैटरनिटी बैनीफिट स्कीम राज्य के सभी जिलों में होगी लागू

5 Dariya News

चंडीगढ़ 17-Apr-2017

पंजाब सरकार द्वारा आज अह्म फैसला लेते हुये सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग अधीन चल रही विभिन्न स्कीमों के लाभ-पात्रियों को पैंशन तथा अन्य वित्तीय लाभों की अदायगी को सुचारू ढंग से समय पर मुहैया करवाने के  लिये बैंक खाते 15 दिनों के भीतर चालू करने के निर्देश दिये गये। इस संबंधी फैसला श्रीमती रजिया सुल्ताना, सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास मंत्री द्वारा समस्त जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा समस्त अधिकारी मुख्यालय की समीक्षा बैठक के दौरान लिया गया। आज की इस बैठक में विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों का मूल्यांकन किया गया। यह अह्म फैसला भी लिया गया कि मैटरनिटी बैनीफिट स्कीम अब राज्य के समस्त जिलों में लागू की जायेगी और इस स्कीम अधीन आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को बच्चों के जन्म से 6 महीने के समय दौरान 6000 रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया करवाई जायेगी। मंत्री साहिबा ने अधिकारियों को यह निर्देश दिये कि जिला स्तर के अधिकारियों के कार्य की समीक्षा करने के लिये एक कार्य योजना तैयार की जाये और अधिकारियों के कार्य का जायजा प्रत्येक तीन महीने के बाद मंत्री साहिबा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में किया जायेगा। 

इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिये कि आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ता अब अपने अधीन आने वाले गांवों में जन्म लेने वाले लड़के/लड़की का लिंग अनुपात दर का सर्वेक्षण करेंगे ताकि राज्य की लिंग अनुपात दर को सुधारने के लिये योग्य कदम उठाये जा सकें और उन्होंने विभागीय वैबसाइट शीघ्र आरंभ करने के निर्देश भी दिये जिससे विभाग की विभिन्न स्कीमों की जानकारी राज्य के जरूरतमंद लोगों तक अधिक से अधिक पहुंचाई जा सके। बैठक में श्री एस के संधू अतिरिक्त मुख्य सचिव, सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग ने समस्त मुख्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह महीनें में दो दिन आवश्यक तौर पर क्षेत्रीय कार्यालयों का दौरा करें और इसके साथ ही उन्होंने जिला अधिकारियों को भी यह निर्देश दिये कि वह प्रत्येक माह की 15 तारीख तक अपनी कारगुजारी रिपोर्ट मुख्यालय में भेजेंगे। अंत में मंत्री साहिबा ने समूह अधिकारियों को तनदेही और वचनबद्धता से कार्य को करने का सुझाव देते हुये विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहित स्कीमों को मीडिया एवं संपर्क माध्यमों द्वारा लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिये। बैठक में अन्यों के अतिरिक्त श्री अश्विनी कुमार, विशेष सचिव श्री सुखविंदर सिंह, निदेशक, श्री रजनीश कुमार, अतिरिक्त निदेशक श्रीमती किरण धवन, अतिरिक्त निदेशक, श्रीमती लिली चौधरी संयुक्त निदेशक और समस्त उपनिदेशक भी उपस्थित थे।