5 Dariya News

टौणी देवी में सात सौ रोगियों का निशुल्क चेकअप

हड्डी रोग विशेषज्ञ डा राजबहादुर ने भी दी अपनी सेवाएं

5 Dariya News (सिद्धार्थ)

हमीरपुर 17-Apr-2017

सर्वकल्याणकारी संस्था के टौणी देवी में आयोजित मेडिकल कैंप में हमीरपुर, मंडी तथा बिलासपुर जिला के सात सौ रोगियों ने निशुल्क उपचार की सुविधा का लाभ उठाया गया है। इस बार हड्डी रोग विशेषज्ञ डा राजबहादुर सहित ह्दय, मेडिसन, स्त्री रोग विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दीं। कैंप का शुभारंभ आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने किया। कैंप के दौरान एक्सरे तथा विभिन्न टेस्टों की निशुल्क सुविधा सर्वकल्याणकारी संस्था की ओर से की गई थी, निशुल्क कैंप का शुभारंभ  किया गया इस अवसर पर आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि सर्वकल्याणकारी संस्था अब तक 29 मेगा मेडिकल निशुल्क कैंपों का आयोजन कर चुकी है इसमें पीजीआई के विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित मैक्स हास्पीटल, ऑर्थोनोवा अस्पताल ने हमेशा ही संस्था के मेडिकल कैंपों में अपनी सेवाएं देकर सेवा के इस पुनीत कार्य में अपना रचनात्मक सहयोग दिया है।

उन्होंने कहा कि निर्धन तथा गरीब उपचार करवाने के लिए दिल्ली या पीजीआई चंडीगढ़ तक पहुंचने में असमर्थ होते हैं ऐसे में गरीब परिवारों को उनके घर के समीप ही उपचार तथा रोगों के डायज्नोज की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सर्वकल्याणकारी संस्था प्रतिवर्ष सुजानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में मेगा निशुल्क मेडिकल कैंपों का आयोजन करती है। जिसमें प्रतिवर्ष दो से तीन हजार तक की संख्या में रोगियों को उपचार की सुविधा मिलती है। उन्होंने विशेषज्ञ चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सर्वकल्याणकारी संस्था के कार्यक्रम में शिरकत कर समाज सेवा के पुनीत कार्य में अपना अमूल्य योगदान दिया है जिस के लिए हिमाचल की जनता उनकी हमेशा ऋणी रहेगी।रोगियों के मार्गदर्शन के लिए सर्वकल्याणकारी संस्था के करीब बीस प्रतिनिधियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की गई इस दौरान संस्था के पदाधिकारी प्रात: नौ बजे से लेेेकर शिविर के समापन उपस्थित रहे। राणा ने कहा कि संस्था गरीब तथा निर्धन रोगियों के उपचार के लिए आर्थिक मदद भी मुहैया करवाएगी तथा भविष्य में भी इस तरह के कैंप सुजानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे ताकि निर्धन तथा गरीब रोगियों को उपचार की बेहतर सुविधा मिल सके।