5 Dariya News

विद्यार्थी सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों में लगाएं ऊर्जा - इन्द्रदत्त लखनपाल

साईंस ब्लाक पर 2.50 करोड़ रूपये खर्च, शीघ्र होगा लोकार्पण

5 Dariya News (सिद्धार्थ)

हमीरपुर 17-Apr-2017

प्रदेश में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में  छात्र-छात्राओं को घर द्वार पर उच्च व गुणात्मक  शिक्षा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत ग्रामीण और दूर-दराज क्षेत्रों में 38 नए महाविद्यालय खोले गए हैं व 4 कॉलेजों का अधिग्रहण किया गया और इन कॉलेजों में विभिन्न श्रेणीयों के 1177 पद सृजित किए गए । इसके अलावा शिक्षण संस्थानों के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ बनाने के लिये अतिरिक्त बजट का प्रावधान भी किया गया है। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव ग्रामीण विकास इन्द्रदत्त लखनपाल ने आज राजकीय महाविद्यालय, बड़सर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक  एवं रचनात्मक कार्यों में अपनी ऊर्जा को लगाएं ताकि प्रदेश व समाज को विकास की नई बुलन्दियों तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने इस बात पर प्रसन्ता जाहिर की कि इस कॉलेज में 1500 से भी अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के उज्जवल भविष्य के प्रति वचनबद्ध है तथा प्रदेश में पात्र बेरोजग़ार  युवाओं के लिये रोजग़ार भत्ता प्रदान करने की घोषणा की गई है जिससे यह योजना  प्रदेश के बेरोजग़ार युवाओं को साक्षात्कार के लिये आने-जाने तथा पठ्न-पाठ्न सामग्री के लिये सहायक सिद्ध होगी।  

मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि 2 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से साईंस ब्लाक का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिसे शीघ्र ही इसे लोकार्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज कैंटीन के निर्माण पर भी 56 लाख रूपये की राशि व्यय की जा रही है जिस का कार्य प्रगत्ति पर है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त कॉलेज में अन्य विकासात्मक कार्यों के लिये एक करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।  उन्होंने कहा कि कॉलेज में विद्यार्थियों को शारीरिक व मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिये एक आधुनिक जिम्म की स्थापना की जाएगी।  उन्होंने कहा कि कॉलेज में विद्यार्थियों को पर्याप्त मात्र में पेयजल उपलब्ध हो इसके लिये कॉलेज परिसर में एक हैण्ड पम्प भी स्थापित  किया जाएगा। सीपीएस ने कॉलेज में शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया । समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इससे पहले कॉलेज प्रिंसिपल मीना सूद मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस मौके पर प्रदेश कांगे्रस समिति के सदस्य राजेन्द्र जार, विद्या जार, जिला परिषद सदस्य अरविन्द कौर रानी,  प्रधान ग्राम पंचायत बड़सर सेवा दास, पीटीए प्रधान सतीश कुमार, अजीत दीवान, वीना देवी, भुपेन्द्र ठाकुर, पवन कुमार, रिंकु  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।