5 Dariya News

कश्मीर : युवक की मौत पर बीएसएफ ने कहा, हवा में की गई थी गोलीबारी

5 Dariya News

श्रीनगर 16-Apr-2017

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को स्वीकार किया है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा हथियार छीनने के लिए किए गए हमले से बचने के लिए हवा में की गई गोलीबारी के दौरान व्यक्ति की मौत हुई। बीएसएफ सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि बटमालू में शनिवार को हुई युवक की मौत सुरक्षा बलों द्वारा हवाई फायरिंग के कारण हुई।सूत्र ने बताया, "हम इस मामले की जांच में हम पुलिस को सहयोग देने को तैयार हैं।"सूत्र ने बताया कि बटमालू के एस. डी. कॉलोनी के पास भारी पथराव किया जा रहा था और प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बल के एक जवान का हथियार छीनने की कोशिश भी की, जिसके कारण सुरक्षा बलों को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं।

सूत्र ने बताया, "सजाद हुसैन की मौत के लिए सुरक्षा बलों के खिलाफ गोलीबारी के आरोप की प्रारंभिक जांच में प्रथम दृष्टया पता चला है कि हमारे जवानों ने बटमालू में गोलीबारी की थी, जिसके चलते व्यक्ति की मौत हुई। हमारे जवानों की मंशा किसी को मारना नहीं था, बल्कि उन्होंने हथियार छीनने से रोकने के लिए आत्मरक्षा में गोलीबारी की।"पुलिस ने बताया कि मामले में पहले ही प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और बीएसएफ से आरोपी जवान को सौंपने के लिए कहा गया है।युवक की हत्या के विरोध में अलगाववादियों द्वारा किए गए बंद के आह्वान के चलते रविवार को घाटी में जनजीवन प्राभावित रहा।