5 Dariya News

'बृंदावनम' नाटकीय नहीं : अरुलनिथि

5 Dariya News

चेन्नई 16-Apr-2017

अभिनेता अरुलनिथि ने कहा कि आगामी तमिल फिल्म 'बृंदावनम' में कुछ भी नाटकीय नहीं है। इस फिल्म में वह मूक बधिर व्यक्ति के किरदार में हैं। 

अरुलनिथि ने आईएएनएस से कहा, "चूंकि, मैं इसमें मूक बधिर की भूमिका में हूं, सिर्फ इसलिए यह ज्यादा भावनात्मक फिल्म नहीं है। यह भावनात्मकता के साथ मनोरंजक भी है। यह पूरी तरह नाटकीय नहीं है। इस वजह से यह एक पारिवारिक फिल्म है।"अपने करियर में वह पहली बार इस तरह की भूमिका में हैं।उन्होंने कहा, "मैंने सांकेतिक भाषा जानने के लिए विशेष तौर पर 10 दिनों का प्रशिक्षण लिया। हालांकि, मुझे लगता है कि इस किरदार को निभाना चुनौतीपूर्ण होगा। मेरे निर्देशक ने इसे मेरे लिए आसान बना दिया, क्योंकि वह पहले ही इस भाषा को जानते थे।"निर्देशक राधा मोहन ने 'मोजही' के दौरान सांकेतिक भाषा सीखी थी। इसमें ज्योतिका मूक बधिर बनी थीं।फिल्म में विवेक और तान्या रविचंद्रन जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में नजर आए थे।फिल्म में अरुल्निथी ने विवेक के प्रशंसक की भूमिका निभाई थी।उन्होंने कहा, "फिल्म का मनोरंजक हिस्सा विवेक सर हैं। यह भूमिका उन्होंने खुद निभाई है और वह उत्साही प्रशंसक के रूप में नजर आएंगे। ईमानदारी से कहूं तो मैं उनके साथ शूटिंग के वक्त तनाव में था लेकिन उन्होंने मुझे सहज महसूस कराया।"