5 Dariya News

मनीष सिसोदिया ने एमसीडी को बताया 'मोस्ट करप्ट डिपार्टमेंट'

5 Dariya News

नई दिल्ली 15-Apr-2017

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित दिल्ली महानगर निगम (एमसीडी) में भ्रष्टाचार पर एक रिपोर्ट जारी करते हुए एमसीडी को 'मोस्ट करप्ट डिपार्टमेंट' कहा। इस रिपोर्ट में नगर निकायों के अंदर फैले कुशासन का जिक्र है और इस बात का भी खुलासा किया गया है कि कैसे आवंटित राशि को डाइवर्ट कर अपने कर्मचारियों को वेतन देने में असफल रहा।सिसोदिया ने कहा कि इन दस्तावेजों से खुलासा होता है कि कैसे करदाताओं के रुपयों को अनुपयोगी तरीके से खर्च किया गया और दूसरे मदों में इस्तेमाल किया गया।सोदिया ने यहां पत्रकारों से कहा, "यह दस्तावेज बताते हैं कि सफाइकर्मियों के वेतन का रुपया कहां गया और एमसीडी ने विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन योजनाएं क्यों बंद कर दीं।"

आम आदमी पार्टी (आप) नेता सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करने वाला यह दस्तावेज बताता है कि कैसे भाजपा पिछले 10 वर्षो से दिल्ली के करदाताओं का पैसा लूटा है।सिसोदिया ने कहा, "भाजपा डिजिटल इंडिया की बात करती है, लेकिन भाजपा शासित एमसीडी की वेबसाइट बीते 13 वर्षो से निर्माणाधीन ही है और इस वेबसाइट के विकास पर 12 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। भाजपा दिल्ली नगर निकायों में बीते 10 वर्षो से सत्ता में है और इस दौरान उसने हर मौके पर एमसीडी को लूटा है।"सिसोदिया ने कहा कि आप यह रिपोर्ट दिल्लीवासियों को दिखाएगी, जिससे उन्हें एमसीडी के संचालन में भाजपा की असफलता का पता चले।