5 Dariya News

मुख्यमंत्री द्वारा डा. अम्बेडकर के 126 वें जन्म दिवस के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित

5 Dariya News

चंडीगढ़ 14-Apr-2017

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज महान शख्शियत भारत रत्न बाबा साहिब डा. भीमराव अम्बेडकर को उनके 126वें जन्म दिवस के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये समाज के कमजोर वर्गो का स्तर उंचा उठाने के लिए डाले बेमिसाल योगदान को अवगत किया।लोगों को दिये एक संदेश में मुख्यमंत्री डा. अम्बेडकर को एक महान विद्वान , कानूनविद, अर्थशास्त्री , समाज सुधार व एक प्रसिद्ध शख्शियत बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डा. अम्बेडकर एक गरीब परिवार में पैदा हुये थे पंरतु पिछड़े व कमजोर वर्गो के प्रति महान योगदान ने उनको विश्व नेताओं की कतार मेे खड़ा कर दिया । उन्होने कहा कि भारत का संविधान डा. अम्बेडकर की  कड़ी मेहनत , समर्पण और दूरदृष्टि का परिणाम था।

मुख्यमंत्री ने लोगों को महान समाज सुधारक द्वारा दिखाये रास्ते पर चलने का निमँत्रण देते हुये डा. अम्बेडकर के सपनों को हकीकत में बदलने के लिए कार्य करने की अपील की। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने लोगों को डा. अम्बेडकर के विचारों के धारणी बनने का आग्रह करते हुये देश को उन्नति की मंजिल की ओर लेजाने के लिए धर्म , जाति , रंग व नस्ल की संकीर्ण भावनाओं से उपर उठने की अपील की। मुख्यमंत्री ने अपना स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण इस महान शख्शियत के सम्मान में करवाये राज्य स्तरीय समारोह में शामिल ना हो सकने पर अफसोस जाहिर किया।